All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Bappi Lahiri: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सास

Bappi Lahiri: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के जुहू में क्रिटी केयर अस्पताल में बप्पी लहरी ने अंतिम सास ली.

Bappi Lahiri: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी का आज निधन हो गया. 69 साल की उम्र में पॉपुलर सिंगर बप्पी लहरी ने अंतिम सास ली. मुंबई के जुहू में क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ है. बता दें कि पिछले कई दिनों से बप्पी लहरी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बप्पी लहरी लंबे समय से बीमार थे. पिछले साल बप्पी लहरी को कोरोना वायरस भी हो गया था. 

गले में लादे रहते थे सोना

बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की फोटो या वीडियो देख कोई भी समझ सकता है था कि बप्पी लहरी को सोना पहनना कितना पसंद है. बप्पी लहरी गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और अंगूलियों में बड़ी-बड़ी अंगूठिया पहना करते थे. बप्पी लहरी को बॉलीवुड में रॉक स्टार सिंगर कहा जाता है. 

Read more:‘बच्चन पांडेय’ के टाइटल में ट्रेलर आने से पहले हुआ यह बदलाव, नये पोस्टर पर दिखा अक्षय कुमार का डरावना चेहरा

बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए थे पैदा

बप्पी लहरी का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 17 नवंबर 1952 को हुआ था. बता दें कि बप्पी लहरी के दो बच्चे हैं. बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी और अपने सफर की शुरुआत के दौरान कई हिट गाने दिए थे.

Read more:पति रितेश से अलग हुईं राखी सावंत, लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर किया ऐलान

इन फिल्मी गानों से हुए पॉपुलर

साल 1980-90 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक से लोकप्रिय बने थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top