All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Crime News: खटीमा में चुनावी रंजिश, गोली चली तो पुलिस चौकी का घेराव, हरिद्वार में बूथ पर बलवे में 100 पर केस

crime

उधमसिंह नगर/हरिद्वार. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान तकरीबन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन अब चुनाव से जुड़े हंगामे को लेकर खबरें आ रही हैं. यूएसनगर (Udham Singh Nagar) ज़िले के विधानसभा क्षेत्र खटीमा (Khatima Assembly) में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक पर गोली चला दिए जाने की खबर है. इस घटना के बाद से इलाके में हंगामा खड़ा हो गया है और पीड़ित युवक के परिजन और समर्थक पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, ​हरिद्वार में एक मतदान बूथ पर हंगामा खड़ा करने के आरोप में पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा विधानसभा में चुनाव के दूसरे दिन चुनावी रंजिश के चलते एक पक्ष के लागों ने दूसरे पक्ष के युवक पर गोली चला दी. एक खबर के मुताबिक गोली चलने की इस घटना में पीड़ित युवक का नाम हरप्रीत सिंह है. इस घटना से पीड़ित युवक के परिजन गुस्साए और ग्रामीणों को साथ लेकर उन्होंने मझोला पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बताया गया है कि पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है और गोली चलाने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

सिटी एसपी ममता बोरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरप्रीत के परिजनों ने इस मामले में हैप्पी और सरवन सिंह नाम के युवकों पर मारपीट करने, गोली चलाने का आरोप लगाया है, जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि इस घटना से हड़कंप मचने के बाद परिजनों ने बड़ा प्रदर्शन किया. घंटों तक उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर ट्रैफिक रुके रहने की खबर पर पुलिस के आला अफसरों ने हल्के बल प्रयोग से स्थिति को काबू में किया.

पोलिंग बूथ पर हुआ हंगामा
इधर, हरिद्वार में सिडकुल पुलिस थाने के प्रमोद उनियाल के हवाले से एक खबर में बताया गया कि यहां हंगामा तब शुरू हुआ, जब एक मतदान केंद्र अधिकारी ने राजनीतिक पार्टी के बूथ एजेंटों को फॉर्म 16 मुहैया नहीं करवाया गया. एक दल के समर्थकों ने तब बूथ पहुंचकर दो बाहरी दरवाज़े तोड़कर हंगामा खड़ा किया. पुलिस ने इस मामले में स्थिति को काबू में 100 अज्ञात लोगों पर सरकारी अफसर के काम में रुकावट डालने का केस दर्ज किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top