CM Yogi in Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर वाराणसी के रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद लंगर में खाना भी खाया.
CM Yogi in Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर वाराणसी के रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद लंगर में खाना भी खाया. आज सुबह वह वाराणसी के रविदास मंदिर (Ravidas Temple) पहुंचे, दर्शन करने के बाद उन्होंने जमीन में बैठकर लंगर खाया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी महाराज का जन्म वाराणसी में काशी की पवित्र धरती पर हुआ था.
इससे पहले पीएम मोदी भी दिल्ली के करोलबाग स्थित रविदास धाम में दर्शन करने पहुंचे थे. देशभर में संत कवि रविदास के अनुयायी हैं. इनमें दलित समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है. मध्यकालीन कवि और समाज सुधारक संत रविदास ने अपने दोहों और उपदेशों के जरिए जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया था.
पंजाब में रविदास जयंति के कारण ही विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया था ताकि पंजाब के भक्त कवि के जन्मस्थान वाराणसी (Varanasi) का दौरा कर सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में अनुसूचित जाति के लगभग 32 प्रतिशत मतदाता हैं.