ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कभी भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. राहु-केतु के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है. राहु-केतु स्वभाव के अनुसार ही परिणान देते हैं.
- जीवन में होंगे बड़े बदलाव
- राहु-केतु करेगा राशि परिवर्तन
- हो सकती है आर्थिक परेशानी
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कभी भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है तो उसका असर सभी राशियों पर पड़ता है. राहु-केतु के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है. राहु-केतु स्वभाव के अनुसार ही परिणान देते हैं. ज्योतिष शास्त्र में राहु को भय, शरारत, कष्ट, पाप और जुनून का कारक माना गया है. वहीं केतु इंसान की कुंडली के जिस भाव में होता है, उसी की अनुसार फल देता है. राहु आगामी 12 अप्रैल को उल्टी चाल की अवस्था में वृषभ से मेष राशि में गोचर करेंगे. जबकि केतु ग्रह भी इसी दिन तुला राशि में गोचर करेंगे. दोनों छाया ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर खास असर होगा. राहु-केतु के गोचर का किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, इसे जानते हैं.
मेष (Aries)
मेष राशि वालों को इस दौरान रिश्तों के लेकर खास सावधान रहना होगा. साथ जीवन के कुछ क्षेत्रों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही सेहत का खास ख्याल रखना होगा. राहु-गोचर की अवधि में आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है.
तुला (Libra)
तुला राशि को जातकों को राहु गोचर के दौरान रिश्तों में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए. राहु-गोचर के प्रभाव से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही साथ इस अवधि में शनि और बृहस्पति का भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. रुपए-पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतें.
धनु (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए राहु के गोचर अशुभ साबित होगा. भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. राहु को गोचर पंचवें और 11वें भाव में होने के कारण आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. गलत आर्थिक फैसले लेने से नुकसान हो सकता है.