All for Joomla All for Webmasters
वायरल

संगीत से खूंखार लोमड़ी को भी बना लिया अपना दीवाना, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Power Of Music: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैंजो बजाता है, तभी एक लोमड़ी जंगल से निकलकर उसके पास आकर बैठ जाती है. लोमड़ी शख्स के पास बैठकर बैंजो की धुन का आनंद लेती दिखती है.

  • लोमड़ी के सिर चढ़कर बोला संगीत का जादू
  • वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
  • बैंजो के धुन पर शख्स ने लोमड़ी को बनाया दीवाना

Power Of Music: अच्छा संगीत सुनकर कोई भी भावविभोर हो जाता है. कहते हैं कि अच्छा संगीत इंसान के साथ-साथ जानवर को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स संगीत के जादू से खूंखार लोमड़ी को भी अपने वश में करता दिखाई दे रहा है. वीडियो अमेरिका का है. जहां एक शख्स बैंजो की धुन पर लोमड़ी को अपना दीवाना बनाता दिख रहा है.

संगीत सुन मंत्रमुग्ध हो जाती है लोमड़ी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बैंजो बजाता है, तभी एक लोमड़ी जंगल से निकलकर उसके पास आकर बैठ जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोमड़ी शख्स के पास बैठकर बैंजो की धुन का आनंद ले रही है. एंडी थॉर्न नामक शख्स कोलोराडो (Colorado) की पहाड़ियों में बैंजो बजाते दिख रहे हैं. बैंजो की धुन सुनकर एक लोमड़ी वहां आ जाती है और मंत्रमुग्ध होकर बैठी दिखाई देती है.

इस वीडियो ने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा रही है. मात्र 55 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एंडी पहाड़ियों पर सूर्यास्त के समय बैंजो बजा रहे हैं. तभी एक लोमड़ी उस बैंजो की धुन पर खिंची चली आती है. वीडियो में देख सकते हैं कि वह लोमड़ी कुछ देर तक वहीं बैठकर मंत्रमुग्ध होकर बैंजो की धुन सुनती है. इसके बाद वह वहां से उठकर चली जाती है. इसके बाद एंडी बैंजो बजाना बंद कर देते हैं. देखें वीडियो- 

एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

हालांकि कुछ देर बाद लोमड़ी वापस आती है और वापस वहीं बैठ जाती है. इसके बाद फिर से एंडी बैंजो बजाना शुरू कर देते हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnewsdog नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘संगीत की ताकत!’ वीडियो देखकर एक यूजर्स ने कमेंट किया, ‘अच्छा संगीत पावरफुल मैगनेट की तरह होता है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top