कानपुर में मासूम की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात दूध देने के लिए घर से निकले 7 वर्षीय बच्चे का शव संदिग्ध हालात में सूनसान जगह पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे से कुकर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। गांव में रहने वाले ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उनके घर से करीब 800 मीटर दूरी पर एक माता का मंदिर है। मंदिर में रहने वाले महंत के यहां उनके घर से रोज दूध जाता है।
गुरुवार शाम को दूध देने के लिए 7 वर्षीय बच्चे को भेजा था। काफी देर तक उसके न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई तो घर से कुछ दूरी पर स्थित एक अन्य मंदिर के पास बच्चे का शव पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। कपड़ों की तलाशी में पास से एक बिस्कुट मिला, जिसे जांच के लिए जब्त किया गया है।
पुलिस ने मंदिर के पास बने एक कमरे से नशे में धुत युवक को हिरासत में लिए है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के अनुसार कुकर्म के बाद हत्या, जहर देकर हत्या या किसी जहरीले कीड़े के काटने से मौत की आशंका है। तीनों पहलुओं पर जांच की जा रही