All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Badhaai Do Collection: करोड़ से नीचे आया राजकुमार और भूमि की फिल्म का कलेक्शन, फ्लॉप का ठप्पा लगने में बचा सिर्फ एक हफ्ता

फिल्म ‘स्त्री’ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक सुपरहिट फिल्म की तलाश कर रहे अभिनेता राजकुमार राव की बड़े परदे से ये आस पूरी होती नहीं दिख रही। बीते हफ्ते रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बधाई दो’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 12.60 करोड़ रुपये पर आकर अटक गया है। फिल्म ने वैलेंटाइंस डे पर थोड़ा जोर मारा था लेकिन फिल्म का विषय आयुष्मान खुराना की उस बात को सही साबित कर रहा है कि फिल्में सिनेमाघरों में अब वही चलेंगी जिन्हें देखने पूरी फैमिली आएगी। फिल्म ‘बधाई दो’ समलैंगिकता के प्रति सामाजिक नजरिये को बदलने के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय सिनेमाई प्रयासों की नई कड़ी है और देश के अधिकतर छोटे शहरों में फिल्मी दर्शकों ने इसे पूरी तरह नकार दिया है।

फिल्म ‘बधाई दो’ राजकुमार राव की पहले हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वाली फिल्मों में शामिल रहीं ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और ‘न्यूटन’ के करीब पहुंच गई है। फिल्म की लागत के हिसाब से ये फिल्म राजकुमार राव की एक और फ्लॉप फिल्म का तमगा पाने की तरफ आगे बढ़ रही है। दूसरे हफ्ते में कोई चमत्कार ही इसकी दशा सुधार सकता है। अगर ये फिल्म फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में पहुंची तो कोरोना संक्रमण काल के पहले राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो चुकी छह फिल्मों में एक और फिल्म जुड़ जाएगी

समलैंगिक युवक और समलैंगिक युवती की दिखावटी शादी पर बनी फिल्म ‘बधाई दो’ की कहानी अब सबको पता है। ऐसे ही एक वर्जित समझे जाने वाले विषय पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। तब आयुष्मान खुराना ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत करते हुए कहा था कि थिएटर में फिल्में अब वही चलेंगी जिन्हें पूरा परिवार देखने आएगा, ऐसा उनको समझ आ रहा है। इस बारे में उन्होंने अपनी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ का जिक्र भी किया। आयुष्मान का कहना था कि इस फिल्म के ट्रेलर में दो युवकों का चुंबन दृश्य देखकर उनके तमाम प्रशंसक फिल्म देखने नहीं गए।

राजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ के साथ भी ऐसा ही कुछ होता दिख रहा है। फिल्म का कलेक्शन जहां रविवार को उछलकर 3.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, वहीं फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया अच्छी न होने से गुरुवार का कलेक्शन एक करोड़ रुपये से भी नीचे 81 लाख रुपये तक पहुंच गया। बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ खुली ऱाजकुमार की ये फिल्म पहले हफ्ते में कुल 12.60 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर सकी है। इसके पहले राजकुमार राव की फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ पहले हफ्ते में 17.19 करोड़ रुपये और ‘डॉली की डोली’ पहले हफ्ते में 18.66 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप घोषित हो चुकी हैं।

पहले हफ्ते में 10 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई करने वाली राजकुमार राव की फिल्मों में सुपर हिट फिल्म का तमगा 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ को ही मिल सका है। इस फिल्म ने 6.82 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ पहले वीकएंड में 31.26 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 60.39 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म का कुल बिजनेस 129.90 करोड़ रुपये का बताया जाता है। इसके बाद कमाई के मामले में राजकुमार राव की फिल्मों ‘क्वीन’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘न्यूटन’ की गिनती होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top