डिस्को दिवाने, तम्मा-तम्मा दे दे, तूने मारी एंट्री जैसे कई मशगूर गाने गा चुके बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं रहे और आज उनका अंतिम सस्कार कर दिया गया है. उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में याद कर रहे है. बीते दिन ही उन्होंने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. मशगूर सिंगर के जाने का भोजपुरी स्टार को भी गहरा दुख पहुंचा है. खेसारी लाल यादव पहले ही बप्पी दा के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर चुके हैं और अब रविव किशन ने भी शोक जाहिर किया है.
बप्पी दा जाते ही खत्म हुआ ‘डिस्को कल्चर’
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता रवि किशन भी बप्पी लाहिड़ी की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं. उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत में रवि ने बप्पी लाहिड़ी के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं और उनके साथ बीते वक्त को याद दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिए बेहद दुखद है, मैं बप्पी लाहिड़ी का बहुत बड़ा प्रशंसक था, हूं और हमेशा रहूंगा. उन्होंने मेरी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में कई गाने गाए थे. उन्होंने हमारे देश में डिस्को कल्चर को लोकप्रिय बनाया और अब उनके निधन के जाते ही इस कल्चर का भी जैसे अंत सा हो गया है.’
बप्पी दा अंदर जीवित था बचपना
रवि किशन ने कहा, ‘भले ही वे हमारे बीच न हों लेकिन मैं हमेशा उनकी मुस्कान को याद रखूंगा जो उनके चेहरे पर हर समय थी.’ उन्होंने हमेशा अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखा. वैसे सही मायने में देखा जाए तो ये बात सच भी है कि वे एक बच्चे की तरह टेंशन फ्री रहा करते थे. हालांकि, अपने अंतिम समय में उन्हें हेल्थ संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वह एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उनका इलाज किया जा रहा था. डॉक्टर्स के अनुसार, OSA ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के कारण उनका निधन हो गया.