Twitter ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत यूजर्स एक साथ 6 कन्वर्सेशन को एक साथ पिन कर सकेंग. यह फीचर यूजर्स के लिए बेहद ही सुविधाजनक साबित होगा.
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने यूजर्स को एक शानदार तोहफा देते हुए पिन किए गए डायरेक्ट मैसेज को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यह फीचर एंड्राइड और आईओएस के साथ ही वेब के लिए भी उपलब्ध होगा. (Social Media) इस फीचर के तहत सभी एंड्राइड, आईओएस और वेब यूजर्स Twitter पर 6 कन्वर्सेशन को पिन कर सकेंगे. यह फीचर यूजर्स को अब हमेशा अन्य संदेशों के ऊपर दिखाई देगा. (Twitter New Feature) आइए जानते हैं Twitter के इस नए और खास फीचर के बारे में डिटेल से.
अब कर सकेंगे 6 कन्वर्सेशन को पिन
Twitter ने अपने Twitter अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से नए फीचर को रोलआउट करने की घोषणा की है. साथ ही एक जीआईएफ के जरिए यह बताने की भी कोशिश की है कि यह फीचर कैसे काम करता है. बता दें कि Twitter का नया यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा. क्योंकि अब Twitter पर एक समय में 6 कन्वर्सेशन को पिन किया जा सकता है. ये फीचर एंड्राइड, आईओएस और वेब तीनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, ‘अपने पसंदीदा डीएम काफिलों को पिन करके उन्हें आसानी से एक्सेस करें. अब आप छह कन्वर्सेशन को पिन कर सकते हैं जो आपके डीएम इनबॉक्स में सबसे ऊपर रहेंगे. एंड्रॉइड, आईओएस और वेब पर उपलब्ध है.
ऐसे कर सकते हैं पिन
Twitter ने एक जीआईएफ वीडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश की है कि किसी कन्वर्सेशन को कैसे पिन किया जा सकता है. यदि आप एंड्राइड फोन पर किसी खास बातचीत को पिन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बस उस मैसेज को दबाकर रखना होगा जिसे आप सहेजना चाहते हैं. इसके बाद आपको पिन करने का विकल्प मिलेगा. बता दें कि ‘पिन कन्वर्सेशन’ अन्य विकल्पों के ऊपर प्रदर्शित होगी. वहीं वेब पर इनबॉक्स में कन्वर्सेशन को पिन करने के लिए आपको तीन-बिंदु वाले मेनू के माध्यम से पिन का विकल्प दिखाई देगा.
बता दें कि Twitter अपने नए बॉट लेबल भी जारी कर रहा है जो बॉट खातों को यह दिखाने के लिए एक लेबल शामिल करने देगा कि वे स्वचालित हैं. हर कोई जो Twitter पर बॉट खाता चला रहा है, यह स्पष्ट करने के लिए एक लेबल जोड़ सकता है कि ट्वीट स्वचालित हैं. कंपनी ने सितंबर में लेबल की टेस्टिंग शुरू की थी और अब इसे ग्लोबली रोल आउट कर रही है. कुछ बॉट खाते इमोजी मैशअप, ब्रेकिंग न्यूज और मौसम अपडेट जैसी चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं.