HDFC Bank Super Kids Savings Account: सुपर किड्स सेविंग अकाउंट (Super Kids Savings Account) के नाम से यह बचत खाता बेहद खास है. इसमें आपको हेल्थकेयर, शॉपिंग और एजुकेशनल बेनिफिट मिलते हैं.
HDFC Bank Super Kids Savings Account: प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में आप बच्चों का भी सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें कई तरह के बेनिफिट और सुविधाएं मिलती हैं. सुपर किड्स सेविंग अकाउंट (Super Kids Savings Account) के नाम से यह बचत खाता बेहद खास है. इसमें आपको हेल्थकेयर, शॉपिंग और एजुकेशनल बेनिफिट मिलते हैं.
कौन खोल सकता है सुपर किड्स सेविंग अकाउंट
अगर आपका भी एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आप अपने बच्चे के नाम (18 साल तक की उम्र तक के) से सुपर किड्स सेविंग अकाउंट ओपन करा सकते हैं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक में नहीं है तो ओपन कराना होगा, तभी आप सुपर किड्स सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट में तिमाही औसत बैलेंस एक लाख रुपये होने चाहिए या 4 लाख रुपये की एफडी मेंटेन होनी चाहिए.
Read more:राशन मिलते ही फोन पर तुरंत आएगा SMS, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार ने उठाया यह कदम
सुपर किड्स सेविंग अकाउंट की खूबियां
बैंक में सुपर किड्स सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको 5 हजार रुपये मूल्य का ई-गिफ्ट वाउचर, 1000 रुपये मूल्य का NetMeds वाउचर, 1000 रुपये मूल्य का Apollo Pharmacy ई-गिफ्ट कार्ड या 999 रुपये का MediBuddy मेंबरशिप वाउचर मिलेगा. इसके अलावा, 1000 रुपये मूल्य का Hamelys E-Gift Card/Myntra E-Gift Card/Firstcry E-Gift Card मिलेगा.
HDFC Bank Super Kids Savings Account में मिलते हैं ये फायदे
- अगर माता-पिता की डेथ हो जाती है तो 5 लाख रुपये का एजुकेशन इंश्योरेंस कवर फ्री मिलता है.
- आपकी परमिशन के साथ बच्चे के नाम एटीएम या डेबिट कार्ड जारी किया जाता है
- आपका बच्चा इस एटीएम कार्ड से हर रोज मैक्सिमम 2500 रुपये निकाल सकता है और मर्चेंट्स पर 10 हजार रुपये प्रति दिन खर्च कर सकता है.
- एटीएम से ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री होता है. ई-स्टेटमेंट भी ईमेल पर बिल्कुल फ्री मिलता है
- सुपर किड्स सेविंग अकाउंट होल्डर को फ्री में पासबुक मिलती है.
- आसान बैंकिंग सुविधाएं जैसे- नेटबैंकिंग, फोनबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसमें बच्चा अपने खाते की शेष राशि की जांच करने, उपयोगिता बिलों का भुगतान करने या यहां तक कि एसएमएस के जरिेये और चेक पेमेंट की परमिशन देती है.
चार्ज भी देने होते हैं
अगर अकाउंट (HDFC Bank Super Kids Savings Account) में तिमाही औसत बैलेंस 1 लाख रुपये नहीं हो तो आपको 299 रुपये से 999 रुपये तक का चार्ज देना होता है. 25 पेज चेक बुक प्रति वित्तीय वर्ष फ्री है लेकिन इसके बाद इतने ही पन्नों वाले चेक बुक के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. इसके अलावा हर महीने पांच फ्री कैश ट्रांजैक्शन का प्रावधान है. इसके बाद छठे ट्रांजैक्शन से आपको 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से चार्ज देना होता है. फोन बैंकिंग और एटीएम कार्ड फ्री है. पिन रीजेनरेशन के 50 रुपये देने होते हैं. इसके अलावा भी तमाम तरह के चार्जेज हैं.