All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Reliance को लगा झटका, TCS ने कर दिया कमाल! जानें ऐसा क्या हुआ

reliance_retail

बीते हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपनी बाजार मूल्यांकन में सबसे ज्यादा 36694.59 करोड़ रुपये जोड़े जिसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1403716.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 32014.47 करोड़ रुपये बढ़ा है।

नई दिल्ली, पीटीआइ/बिजनेस डेस्क। देश की सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन, बीते हफ्ते शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर टीसीएस भारी दिखी। इस दौरान रिलायंस के मुकाबले टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में ज्यादा वृद्धि हुई। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज भी लाभ कमाने वाली लिस्ट में रही लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर टीसीएस ने जगह बनाई। बीते हफ्ते टीसीएस का बाजार मूल्यांकन सबसे ज्यादा बढ़ा है। बता दें कि इससे पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ था जबकि रिलायंस अकेली कंपनी थी, जिसका बाजार मूल्यांकन बढ़ा था।

बाजार मूल्यांकन में बढ़त हासिल करने वाली कंपनियां

ये भी पढ़ें: Bank Holidays: मार्च में पूरे 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, बीच में लगातार 4 दिन बैंकों में नहीं होंगे कामकाम, चेक करें लिस्ट

पिछले सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान फर्मों में से पांच ने बाजार मूल्यांकन में 85,712.56 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा बढ़त वाली फर्म के रूप में उभरी है। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 36,694.59 करोड़ रुपये बढ़कर 14,03,716.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 32,014.47 करोड़ रुपये बढ़कर 16,39,872.16 करोड़ रुपये हो गया। कुल बाजार मूल्यांकन के मामले में रिलायंस ही टॉप पर है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 12,781.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,225.5 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, एचडीएफसी ने 2,703.68 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 4,42,162.93 करोड़ रुपये हो गया। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 1,518.04 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,24,456.6 करोड़ रुपये रहा।

इनका बाजार पूंजीकरण घटा

ये भी पढ़ें: HDFC Bank में बच्चों के लिए है ये खास सेविंग अकाउंट, मिलते हैं कई बेनिफिट, यहां समझ लें सबकुछ

दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 3,399.6 करोड़ रुपये घटकर 8,38,529.6 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,845.84 करोड़ रुपये घटकर 7,17,944.43 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 28,779.7 करोड़ रुपये घटकर 5,20,654.76 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं, भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 12,360.59 करोड़ रुपये घटकर 4,60,019.1 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल का मूल्यांकन 961.11 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,91,416.78 करोड़ रुपये रहा।

भारत की टॉप-10 कंपनियां

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top