All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Weather Update: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हो रहा है सुधार, गर्म मौसम के साथ हुई में सुबह की शुरुआत

दिल्ली में सोमवार सुबह की शुरुआत और दिनों के मुकाबले थोड़ी गर्मी के साथ हुई और आसमान साफ रहा. विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है.

Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में सोमवार सुबह की शुरुआत और दिनों के मुकाबले थोड़ी गर्मी के साथ हुई और आसमान साफ रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत वायु गुणवत्ता (Air Quality) सेवा ‘सफर’ के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है और अब वह मध्यम श्रेणी में है.
AQI दर्ज हुआ 149
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. सफर ने कहा, “आज एक्यूआई मध्यम वायु गुणवत्ता दिखा रहा है. वायु की तीव्र गति के कारण एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है. हवा की कम गति और प्रदूषकों को कम छितराव के कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बिगड़ सकती है.” शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.
गुरुवार को हटाया गया था जनरेटर सेट पर लगाई गई रोक
वहीं वायु गुणवत्ता पर केंद्र की एक उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक गुरुवार को तत्काल प्रभाव से हटा ली थी. समिति ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में इसके बेहतर होने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top