All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता का हुआ निधन, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जताया शोक

Malayalam Actress KPAC Lalitha Death News केपीएसी ललिता ने साउथ सिनेमा में करीब 5 दशक तक काम किया था। उन्होंने 550 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। उन्होंने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। मलयालम फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों जीने वाली दिग्गज और मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। उनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। केपीएसी ललिता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्होंने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने घर में मंगलवार देर शाम आखिरी सांस ली । उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है।

ये भी पढें : PM Cares for Children: पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिल रहे हैं 10 लाख रुपये! 28 फरवरी तक है मौका

केपीएसी ललिता ने साउथ सिनेमा में करीब 5 दशक तक काम किया था। उन्होंने 550 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। उन्होंने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी। केपीएसी ललिता ने साल 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था।

केपीएसी ललिता को साल 1999 में आई फिल्म आमरम और 2000 में आई फिल्म शांनत में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्हें चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। केपीएसी ललिता पांच सालों तक केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रही थीं। उनका जन्म 25 फरवरी 1948 को कायमकुलम में हुआ था। बचपन से उनका नाम माहेश्वरी अम्मा था, लेकिन फिल्मी पर्दे पर उन्हें लोग केपीएसी ललिता के नाम से जानते थे।

वह केरल के चर्चित ड्रामा ट्रूप केपीएसी (केरल पीपल आर्ट क्लब) का हिस्सा थीं। जब उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया तो उनका नाम केपीएसी ललिता हो गया। उन्होंने मलयालम फिल्मों के मशहूर निर्माता-निर्देशक भरथन से शादी की थी। केपीएसी ललिता के परिवार में उनके बेटे सिद्धार्थ भरथन और बेटी श्रीकुट्टी हैं। सिद्धार्थ भरथन भी एक जाने-माने फिल्मकार हैं।

केपीएसी ललिता के निधन से साउथ सिनेमा में शोक का माहौल है। कई फिल्मी सितारे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी केपीएसी ललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘ललिता अपने अभिनय कौशल से अलग-अलग पीढ़ियों के दिलों में प्रवेश करने वाले एक युग के इतिहास का हिस्सा बन गई हैं।’ कई फिल्मी सितारों ने भी केपीएसी ललिता के लिए शोक जताया है।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top