All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

अप्रैल से आपकी जेब पर बढ़ेगा बोझ! दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर 10 फीसदी तक बढ़ सकता है टोल टैक्स

toll-plaza

अगर आप अपने वाहन से एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो संभव है कि अप्रैल से आपको अधिक खर्च करना पड़े। दिल्ली को जोड़ने वाले लगभग सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ाने की संभावना है। 
बताया जा रहा है कि इसे लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से तैयार शुरू कर दी गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए टोल एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया भी चल रही है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के छिजारसी टोल, दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के बदरपुर बॉर्डर सहित नेशनल हाईवे-8 (दिल्ली-जयपुर) और अन्य टोल प्लाजा के लिए एजेंसी की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ जगह निविदाएं भी आमंत्रित कर ली गई हैं। एजेंसी चयन के साथ ही परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीयूई) की तरफ से टोल दरें बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव भी भेजना शुरू कर दिया है। 

सूत्रों का कहना है कि अनुमानित तौर पर 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हर श्रेणी के वाहनों से टोल वसूली में होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते पहले लॉकडाउन में सभी टोल प्लाजा को काफी नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से टोल वसूली का लक्ष्य पिछड़ गया था। अब सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हैं, इसलिए एनएचएआई 10 फीसदी तक की औसत वृद्धि कर सकती है। यह वृद्धि निजी वाहन, हल्के, भारी और अत्यधिक भारी वाहनों की श्रेणी में होगी। इसके साथ ही जिन टोल प्लाजा पर मासिक पास लागू है। उनके मासिक पास भी पहले से महंगे होने के आसार हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top