All for Joomla All for Webmasters
ओडिशा

17 महिलाओं से शादी रचाने वाले शातिर ठग के कई कारनामों से उठा पर्दा, जानें किस-किस को बनाया बेवकूफ

17 महिलाओं से शादी रचाने वाले शातिर ठग बुधवार तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ कर उसके नित नए कारनामों को लोगों के सामने ला रही है। पुलिस की विशेष टीम केन्द्रापड़ा स्थित उसके पैतृक गांव जाएगी और वहां पर उसकी सौतेली मां दो भाईयों से पूछताछ करेगी।

भुवनेश्वर, शेषनाथ राय। मैट्रिमोनी साइट के जरिए महिलाओं को फंसाकर 17 महिलाओं से शादी करने वाला शातिर ठग रमेश स्वांई इन दिनों कमिश्नरेट पुलिस की रिमांड पर है और पुलिस अब उसके ठगी के एक-एक पन्ने को खोल रही है। महिला थाना, साइबर एंटीफ्राड सेल एवं स्पेशल स्क्वार्ड अधिकारी को लेकर बनायी गई टीम लगातार उससे पूछताछ कर उसके नित नए कारनामों को लोगों के सामना ला रही है। डाक्टरी पढ़ाई के लिए नाम लिखवाने से लेकर नौकरी कराने के नाम पर ठग के ठगी को पुलिस उजागर कर रही है। 

विभिन्न लोगों से भिन्न-भिन्न उपाय से ठगी

एकाधिक महिलाओं से शादी करने, क्लिनिक खोलकर मरीजों का इलाज करने जैसी घटनाओं से पुलिस पर्दा उठा रही है। ठग ने पुलिस के सामने कबूल किया गया है कि उसने हाईस्कूल तक पढ़ाई करने के बाद केन्द्रापड़ा जिले के पाटकुरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित सफल गांव में अपने पैतृक घर में रहता था। यहां पर इसनें 8 से 10 साल तक खेती का काम करने की बात स्वीकार की है। इस तरह से हर दिन इस ठग के नाम पर एक ना एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस इसके आर्थिक कारोबार की भी प्रमुखता से जांच कर रही है।

किसके साथ यह आर्थिक कारोबार करता था, उनके साथ इसका क्या संपर्क था, उन सभी को पुलिस जांच के दायरे में लाएगी। जरूरत पड़ने पर संपृक्त व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ करेगी। उसी तरह से उसके मोबाइल में मौजूद कुछ नंबर को भी पुलिस ने जांच के दायरे में लाया है। इसने जिसके साथ अधिक बातचीत किया है या फिर जिस नंबर से उसको अधिक फोन आया है, ऐसे नंबर की भी पुलिस ने पहचान की है। उसी तरह से असम की एक महिला ने रमेश के खिलाफ शिकायत करने के लिए पुलिस के साथ संपर्क किया है। यह महिला भुवनेश्वर आकर रमेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात पता चली है। पुलिस रिमांड में दिन प्रतिदिन इस शातिर ठग से नए तथ्य बाहर कर रही है। इस शातिर ठग की रिमांड अवधि बुधवार को खत्म हो रही है, ऐसे में पुलिस इसकी रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए अदालत से गुहार लगाएगी।

दो कार जब्त

पुलिस ने रमेश स्वांई के पास से दो महंगी कार जब्त की है। एक कार खंडगिरी स्थित एक अपार्टमेंट से जब्त की गई है तो दूसरी कार भरतपुर में मौजूद एक गैरेज से जब्त की गई है। भरतपुर वाली कार कुछ दिन पहले खराब हो गई थी। कार की मरम्मत में अधिक रूपया खर्च होने से वह गाड़ी नहीं ले रहा था।

केन्द्रापड़ा जाएगी विशेष जांच टीम

पढ़ाई के बाद वह कहां गया था।, उस समय से उसके इतिहास को खंगालने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह विशेष टीम केन्द्रापड़ा स्थित उसके पैतृक गांव जाएगी और वहां पर उसकी सौतेली मां, दो भाईयों से पूछताछ करेगी। उसने स्कूल में पढ़ाई की है या नहीं, उसकी भी जांच की जाएगी। यहां से यदि सच्चाई का पता नहीं चला तो फिर पुलिस की दो टीम में से एक टीम पारादीप तथा अन्य एक टीम ढेंकानाल स्थित उसके घर को जाकर जांच करने की जानकारी भुवनेश्वर डीसीपी उमाशंकर दास ने दी है। 1994 में वह ढेंकानाल स्थित फारेस्ट विभाग कार्यालय के सामने जगह खरीदकर घर बनाया है। यहां पर वह पहली पत्‍नी के साथ रहता था।

ड्राइवर को दी एक्सपायरी दवा

कुछ दिन पहले एक गाड़ी चालक से रमेश ने 60 हजार रुपया उधार लिया था। इसमें से उसने 30 हजार रुपया लौटा दिया। बाकी रुपये के बदले उसने गाड़ी चालक को 30 पेटी एक्सपायरी दवा दे दी। दवा बेचकर बाकी पैसा लौटाने की बात कही थी। अब शातिर ठग रमेश की असलियत सामने आने के बाद चालक ने भुवनेश्वर महिला थाना में उक्त घटना के बारे में जानकारी दी है। महिला थाना प्रभारी संतोषिनी बेहेरा तथा इनफोसी थाना प्रभारी समिता मिश्र के नेतृत्व में संयुक्त टीम आमरी अस्पताल इलाके में मौजूद ड्राइवर के घर से दवा को जब्त किया है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top