All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol Pump पर बिकेंगे Dabur के प्रोडक्‍ट, 14 करोड़ ग्राहकों को होम डिलीवरी भी

इंडियन ऑयल के एग्‍जीक्‍यूटिव डाइरेक्‍टर (LPG) एसएस लांबा ने कहा कि हम डाबर इंडिया के साथ साझेदारी को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. इसका फायदा दोनों कंपनियों को होगा. इंडियन ऑयल के देशभर में 12,750 इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, जिनसे 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी जुड़े हुए हैं.

नई दिल्‍ली. एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्‍गज भारतीय कंपनी डाबर (Dabur) के उत्‍पाद अब पेट्रोल पंप पर भी खरीदे जा सकेंगे. Dabur ने इंडियन ऑयल कॉरपोपेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ बिजनेस पार्टनरशिप के जरिये ये सुविधा देने का ऐलान किया है.

Dabur ने बताया कि इंडियन ऑयल के साथ मिलकर वह अपने उत्‍पादों की होम डिलीवरी भी कराएगी. इंडेन रसोई गैस के देशभर में करीब 14 करोड़ ग्राहक हैं, जिन्‍हें LPG सिलेंडर की तरह ही घर पर Dabur के उत्‍पाद मिल जाएंगे. इस डिलीवरी के लिए इंडियन ऑयल के कर्मचारी काम करेंगे. दोनों कंपनियां अपनी वैल्यू चेन को तकनीकी रूप से जोड़ने और सिस्टम इंटीग्रेशन का काम कर रही हैं.

Indian Oil के पास 90 हजार डिलीवरी मैन
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल के देशभर में 12,750 इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं, जिनसे 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी जुड़े हुए हैं. इनकी मदद से कंपनी 14.3 करोड़ परिवारों तक रसोई गैस पहुंचाती है. डाबर इंडिया के शेयर बुधवार को 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ NSE पर 544 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं इंडियन ऑयल का शेयर 117.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

FMCG कंपनी की ऐसी पहली साझेदारी
डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्‍होत्रा ने कहा कि देश के दो पुराने और बड़े ब्रांड के बीच इस तरह की पहली साझेदारी हुई है. इसका फायदा दोनों कंपनियों को होगा. इस कदम से हम करोड़ों एलपीसी गैस सिलेंडर उपभोक्‍ताओं के और करीब आ जाएंगे. हमारे उत्‍पादों की पहुंच छोटे कस्‍बों और ग्रामीण इलाकों में अब और ज्‍यादा होगी.

इंडियन ऑयल ने बताया सराहनीय कदम
इंडियन ऑयल के एग्‍जीक्‍यूटिव डाइरेक्‍टर (LPG) एसएस लांबा ने कहा कि हम डाबर इंडिया के साथ साझेदारी को लेकर काफी उत्‍साहित हैं. हमारी लंबी सप्‍लाई चेन उसके उत्‍पादों को ग्राहकों तक आसानी से पहुंचाएगी जिसका फायदा आखिरकार बाजार को होगा. इससे ग्राहकों को ईज ऑफ बाइंग (खरीदारी में आसानी) की सुविधा मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top