All for Joomla All for Webmasters
फोटो

पापा की शादी में लाइमलाइट में रहीं फरहान अख्तर की बेटियां, स्टाइल के मामले में दी शिबानी को कड़ी टक्कर

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी की तस्वीरों में जिस तरह से कैंडिड पल को कैप्चर किया गया है, वैसे पल तो सेलिब्रिटी वेडिंग्स में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. इतनी ही नहीं बल्कि तस्वीरों में फरहान की बेटियां शाक्या (Shakya) और अकिरा (Akira) भी नजर आ रही हैं. तस्वीरों में दोनों इतनी प्यारी लग रही हैं कि क्यूटनेस और हैप्पीनेस के मामले में अपनी स्टेप मॉम को टक्कर दे रही थीं.

एक्टर की दोनों बेटियां इस सुपर क्यूट फोटो में लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जो बेहद ही लाइट वेट है. इस लहंगे पर एम्ब्रॉइडरी वर्क किया गया जो आउटफिट को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.

फरहान अख्तर की बेटियों ने जो लहंगा पहना था उसके स्कर्ट पोर्शन को ऐ-लाइन रखा गया था. वहीं सिंपल राउंड नेक और स्लीव्लेस ब्लाउज इसे और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहे हैं. शाक्या और अकीरा लाइट कलर के ट्रेडिशनल कपड़े में काफी फब रही थीं.

फरहान अख्तर की दोनों बेटियों के बाल कलर्ड थे, जो उनके ट्रेडिशनल लुक में ग्लैमर और कूलनेस का तड़का लगा रहा है.

अपने पापा की शादी में दोनों बेटियों ने कितनी मस्ती की, उसकी झलक तो आप साफ तौर पर एक-एक तस्वीर में देख ही सकते हैं.

वहीं अपनी शादी में शिबानी दांडेकर को भी खूब मस्ती करते हुए देखा गया. वो अपने ससुर जावेद अख्तर के संग कदम से कदम मिलाकर डांस करती हुई दिखाई दीं.

मालूम हो शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने बेहद ही अनूठे ढंग से शादी की है. ना उन्होंने फेरे लिए और ना उन्होंने निकाह रचाया.

शादी के साथ-साथ दुल्हनिया शिबानी दांडेकर का लुक भी खूब चर्चा में रहा. उन्होंने ना तो अपनी शादी में हैवी ज्वैलरी पहना, ना चूड़ियां, ना माथे पर बिंदी. शिबानी गाउन में एकदम प्रिंसेज जैसी लग रही थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top