All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

यूक्रेन संकट: भारत-रूस संबंधों को लेकर अमेरिका ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत और रूस के संबंधों के लेकर बड़ी बात कही है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि भारत और रूस के संबंधों से कोई परेशानी नहीं है.

  • भारत और रूस के संबंध पर अमेरिका ने कही बड़ी बात
  • भारत के साथ अमेरिका के अहम हित और मूल्य जुड़े हुए हैं
  • रूस के साथ भारत के मजबूत रिश्ते हैं जो अमेरिका के नहीं हैं

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा कि भारत के रूस के साथ संबंध, अमेरिका और रूस के बीच संबंधों से अलहदा है और इसमें परेशानी की कोई बात नहीं है. इसके साथ ही अमेरिका ने कहा कि उसने रूस के साथ संबंध रखने वाले हर देश से नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को सुरक्षित रखने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा है.

भारत के साथ जुड़े हैं अमेरिका के अहम हित

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के अहम हित और मूल्य जुड़े हुए हैं. प्राइस ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि ‘भारत के साथ हमारे अहम हित जुड़े हुए हैं. हम भारत के साथ अहम मूल्य साझा करते हैं और हम जानते हैं कि भारत के रूस के साथ संबंध उन संबंधों से अलग हैं जो हमारे और रूस के बीच हैं. इसमें कोई परेशानी की बात नहीं है.’

‘भारत के रूस के साथ मजबूत रिश्ते हैं’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘भारत के रूस के साथ मजबूत रिश्ते हैं, जो हमारे यकीनन नहीं हैं. भारत और रूस के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में संबंध हैं,जो हमारे बीच नहीं है. हमने प्रत्येक देश से कहा है कि जिनके संबंध हैं और जो लाभ ले सकते हैं वे उसका इस्तेमाल रचनात्मक तरीके से करें.’

रूस की हो रही है चौतरफा आलोचना 

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को पूर्वी यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान की घोषणा की और उसके बाद से दोनों देशों के बीच हमले जारी है. इस हमलों के लिए रूस की चौतरफा आलोचना हो रही है और अमेरिका सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. प्राइस ने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ व्यापक रणनीति साझेदारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top