होली के लिए दिल्ली-मुंबई-पंजाब-सूरत से बिहार-यूपी आनेवाली कई ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हैं. कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी है. लेकिन वहीं कुछ ट्रेनें है जिनके लिए आपको टिकट मिल सकते हैं. ट्रेनों की देखें पूरी लिस्ट….
Indian Railways/IRCTC: रेलवे ने इस बार होली (Holi 2022) की तैयारियां करीब डेढ़ महीने पहले ही शुरू कर दी है और यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए व्यापक तैयारी भी कर रखी है. इसके लिए लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने खास प्लान भी बनाया है. होली में घर आने के लिए ट्रेन के टिकट के लिए हर साल मारामारी लगी रहती है. हालांकि रेलवे का कहना है कि वो होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगी. लेकिन, बहुत पहले से ही दूर रहने वाले लोगों ने टिकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों में तो अभी से सीटें फुल भी हो गई हैं. बता दें कि होली के आसपास दिल्ली, बिहार, मुंबई समेत लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए टिकट मिलने में मुश्किल होती हैं, लेकिन रेलवे का कहना है कि वो यात्रियों को राहत देगी और टिकटों की दिक्कत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: महंगाई के बीच सस्ता Gold खरीदने का मौका, घर बैठे करना होगा यह काम; जल्दी करें
किन ट्रेनों में सीटें फुल, किन ट्रेनों में सीटें एवलेबल हैं, देखें लिस्ट…
दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब, अमृतसर, हरियाणा, कोलकाता, गुवाहाटी आदि से आने वाली ट्रेनों में मई तक किसी में भी कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अभी 100 से 200 वेटिंग चल रही है.
अभी तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 20 मार्च को 283 व 21 को 530 सीटें तथा एग्जीक्यूटिव में 84 व 103 सीटें खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 179 व 793 सीटें एवं एग्जीक्यूटिव क्लास में दो व 12 सीटें अभी खाली हैं.
होली बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए 20 मार्च को 104 वेटिंग है तो वहीं 21 व 22 मार्च को 49 एवं 47 आरएसी है.
गोमती में 20 मार्च को 37 वेटिंग है. इसके बाद की तारीखों में सीटें खाली है.
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड एसी में अभी वेटिंग 19 व सात पहुंची हैं.
बिहार सप्तक्रांति के स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग शुरू हुई है.
लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने पर पुष्पक ट्रेन के स्लीपर क्लास में 20, 21 व 22 मार्च को 75, 48, 38 वेटिंग पहुंच गई है. थर्ड एसी में अभी 149 तक सीटें खाली हैं.
गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में आरएसी 82, थर्ड एसी में अभी 96 तक सीटें खाली हैं.
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर, थर्ड एसी में अभी वेटिंग 19 व सात पहुंची हैं.
बिहार सप्तक्रांति के स्लीपर व थर्ड एसी में वेटिंग शुरू हुई है.
लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने पर पुष्पक ट्रेन के स्लीपर क्लास में 20, 21 व 22 मार्च को 75, 48, 38 वेटिंग पहुंच गई है. थर्ड एसी में अभी 149 तक सीटें खाली हैं.
यह भी पढ़ें: धांसू आइडिया : एक्सट्रा इनकम के लिए Mobile से करें बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में आरएसी 82, थर्ड एसी में अभी 96 तक सीटें खाली हैं.
कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 55, 32, 24 वेटिंग, थर्ड एसी में 15 तक वेटिंग पहुंची है.
रेलवे ने होली के दौरान रेलवे होली स्पेशल ट्रेन (holi special train)भी चलाने का भी फैसला लिया है. इन ट्रेनों की लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने लखनऊ-गोरखपुर रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का फैसला किया है.