All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Sriti Jha B’day Spl: ‘कुमकुम भाग्य’ फेम सृति झा हैं बेहद मनमौजी, फोटोग्राफी का है शौक

Happy Birthday Sriti Jha: सृति झा टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वे शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) से घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं. आज 26 फरवरी को एक्ट्रेस अपना 36वां जन्मदिन (Sriti Jha Birthday) मना रही हैं. आइए, इस खास मौके पर एक्ट्रेस की जिंदगी पर नजर डालें.

सृति झा ने शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) में प्रज्ञा का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. आज एक्ट्रेस के जन्मदिन (Sriti Jha Birthday) पर उनके फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस का जन्म बिहार के बेगुसराय में 26 फरवरी 1986 को हुआ था. सृति के जन्मदिन (Happy Birthday Sriti Jha) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो कम लोग ही जानते हैं. (Instagram/itisriti)

सृति झा सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, अच्छी फोटोग्राफर भी हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खींची गई तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने 2007 में टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ से डेब्यू किया था. (Instagram/itisriti)

सृति को घूमने-फिरने का भी काफी शौक है. वे साल में 2 से 3 बार घूमने के लिए घर से निकलती हैं. वे इस तरह से खुद को डिटॉक्स रखती हैं. (Instagram/itisriti)

सृति घर से जुड़े छोटे-मोटे काम खुद ही करती हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि वे कितनी टैलेंटेड हैं. (Instagram/itisriti)

सृति से सीखना चाहिए कि जिंदगी के हर लम्हे का कैसे एन्जॉय किया जाता है. एक्ट्रेस की फोटोज इस बात की गवाह हैं.(Instagram/itisriti)

सृति को दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना पसंद है. वे जब दोस्तों के साथ होती हैं तो बिल्कुल बच्ची बन जाती हैं. (Instagram/itisriti)

सृति खुद के लिए वक्त निकालना नहीं भूलतीं. वे खुद की सेल्फी शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं. (Instagram/itisriti)

सृति जब टीवी शोज वगैरह में एक्टिंग नहीं कर रही होतीं, तब वे लाइव शोज में जाना पसंद करती हैं. वे लाइव शोज में नजर आती रही हैं. (Instagram/itisriti)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top