Vijaya Ekadashi 2022: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 27 फरवरी दिन रविवार को है. यदि आप अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो इस दिन कुछ मंत्रों का जाप करके अपनी कामना को पूरा कर सकते हैं. जानते हैं इन मत्रों के बारे में…
Vijaya Ekadashi 2022: फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 27 फरवरी दिन रविवार को है. इस एकादशी को विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi) कहते हैं. इस एकादशी पर विष्णु भगवान (Lord Vishnu) की पूजा कर व्रत रखा जाता है और विष्णु भगवान को प्रसन्न किया जाता है. जैसा कि नाम से ही पता चल जा रहा है विजया यानि विजय. सच्चे मन से पूजा करने पर आप शत्रु पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. मान्यता है कि जब श्री राम रावण से युद्ध करने के लिए तैयार हुए तो युद्ध से पहले उन्होंने विजया एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) रखा. इसके बाद उन्होंने लंकापति रावण का से युद्ध कर विजय प्राप्त की. ऐसे में आप विजया एकादशी पर कुछ मंत्रों का जप करके अपने मन की इच्छा भी पूरा कर सकते हैं. जानते हैं उन उपायों के बारे में
विजया एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप
- यदि आप एक अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसे में आप विष्णु भगवान की पूजा करते वक्त ‘ओम नारायणाय लक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का उच्चारण करें. 108 बार इस मंत्र का जाप करके आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं,.
- विशेष कामना प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ओम सिया पतिये राम रामाय नमः का जाप करें. इसके साथ ही श्रीराम और उनके परिवार की पूजा भी करें. ऐसा करने से मन की इच्छा पूरी हो सकती है.
- घर में सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें. साथ ही भगवान विष्णु को तुलसी का पत्ता अर्पित करें.
- यदि आप मान सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन सूर्य भगवान को लाल, चंदन और चावल डालकर जल अर्पित करें और साथ में ओम सूर्य नारायणाय नमः का जाप करें. ऐसा करने से मान सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.