All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इन सरकारी बैंकों की बल्ले-बल्ले! सरकार दे रही है 15 हजार करोड़ रुपये, ग्राहकों को होगा फायदा

bank

Capital Infusion: वित्तीय समस्या को झेल रहे बैंकों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) , पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) जैसे कमजोर बैंकों में कैपिटल इंफ्यूजन (Capital Infusion) दे रही है. ये पूंजी बिना ब्याज वाले बांड (रिकैपिटलाइजेशन बॉन्ड) के जरिए डाली गई है, जिसकी मियाद 31 मार्च, 2031 और 31 मार्च, 2036 है.

  • इन सरकारी बैंकों की बल्ले-बल्ले
  • सरकारी बैंकों में होगा 15 हजार करोड़ का कैपिटल इंफ्यूजन
  • नॉन-इंट्रेस्ट बॉन्ड की मदद से कैपिटल इंफ्यूजन

यह भी पढ़ें: Tax Saving Tips: होम लोन के साथ HRA पर भी म‍िलेगी टैक्‍स छूट! जान‍िए क्‍या है तरीका

नई दिल्ली: Capital Infusion: बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पब्लिक सेक्टर बैंकों (Public Sector Banks) में कैपिटल इंफ्यूजन के लिए 15 हजार करोड़ का ऐलान किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) , पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) जैसे कमजोर बैंकों में कैपिटल इंफ्यूजन (Capital Infusion) किया जाएगा. सरकार कैपिटल इंफ्यूजन देकर इन बैंकों को रेग्युलेटरी के हिसाब से तैयार करने की कोशिश कर रही है. सरकार ये रकम यह उन बैंकों को देगी जिन्होंने नॉन-इंट्रेस्ट बॉन्ड के जरिए फंड इकट्ठा किया है.

आरबीआई ने उठाया सवाल

रिजर्व बैंक ने ऐसे बैंकों को लेकर सवाल उठाया है. गौरतलब है कि पिछले महीने पंजाब एंड सिंध बैंक ने 4600 करोड़ का फंड प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर जुटाया था. इसकी मदद से बैंक को PCA यानी प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन से बाहर निकल की स्थिति मे मदद मिली थी. बजट 2021 में सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के कैपिटल इंफ्यूजन का ऐलान किया था. लेकिन इस बार यानी बजट 2022 में सरकार ने इसे घटाकर 15 हजार करोड़ रुपये कर दिया है.

14500 करोड़ का कैपिटल इंफ्यूजन

आपको बता दें कि यह कैपिटल इंफ्यूजन नॉन-इंट्रेस्ट बॉन्ड की मदद से किया जाएगा. इसकी शुरुआत वित्त वर्ष 2020-221 की तीसरी तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक से की गई. उसके बाद चार अन्य सरकारी बैंकों- बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक, में 14500 करोड़ का कैपिटल इंफ्यूजन किया गया.

सरकार ने किस बैंक में कितनी पूंजी डाली

सरकार की तरफ से यह कैपिटल मुख्य रूप से उन बैंकों को दी गई है, जो रिजर्व बैंक के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा यानी PCA Framework के अंतर्गत आ रहे हैं. इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक को 11500 करोड़ रुपये जारी किए गए, वहीं बाकी 3000 करोड़ रुपये बैंक ऑफ इंडिया को मिले हैं. सरकार की तरफ से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 4800 करोड़ रुपये, इंडियन ओवरसीज बैंक को 4,100 करोड़ रुपये और कोलकाता के यूको बैंक को 2600 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराई गई है.

यह भी पढ़ें: EPF account: रजिस्टर या अपडेट करना चाहते हैं अपना फोन नंबर या ईमेल, अपनाएं ये तरीका

कब तक है बॉन्ड की मियाद

सरकार की तरफ से पूंजी डाले जाने से इन बैंकों को रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा से बाहर आने में मदद मिलेगी. पूंजी बिना ब्याज वाले बांड (रिकैपिटलाइजेशन बॉन्ड) के जरिए डाली गई है, जिसकी मियाद 31 मार्च, 2031 और 31 मार्च, 2036 है. यानी बैंकों को इससे वित्तीय सुधार में सहायता मिलेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top