All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र: बिजली माफ करने के सवाल पर भड़के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, सुनाई खरी-खरी

जो लोग बिजली का बिल माफ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए जरूरी खबर है.

अकोला: जो लोग बिजली का बिल माफ होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और बिजली का बिल नहीं जमा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के लिए जरूरी खबर है. महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने साफ कर दिया है कि सरकार बिजली का बिल नहीं माफ करेगी, जिन्होंने बिजली का बिल नहीं भरा है उनका कनेक्शन काटा जाएगा.

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि लोग कहते हैं हमारे लिए ये करो, हमारे लिए वो करो. लेकिन वे बिजली बिल का भुगतान नहीं करते हैं. इसलिए, हम उनका बिजली का कनेक्शन काट देंगे. बिजली मुफ्त नहीं है और हम डिफॉल्टर्स को माफ नहीं करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जब आप लॉकडाउन में घर पर बैठे थे, तो लोग आपके लिए यहां दिन-रात काम कर रहे थे. आपने रेफ्रिजरेटर, कूलर, टीवी, लैपटॉप का इस्तेमाल किया और हमने आपको 24 घंटे बिजली की सप्लाई पहुंचाई. हमारे लोग दिन-रात सड़क पर थे और उनमें से कई की जान चली गई. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top