All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

सिर्फ 3,999 रुपये में घर लाएं नई Activa, साथ में 5,000 रुपये कैशबैक भी पाएं

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ग्राहकों को Activa 125 पर 5,000 रुपये तक कैशबैक ऑफर किया है. इसके अलावा कंपनी ने सिर्फ 3,999 रुपये डाउनपेमेंट पर ये स्कूटर खरीदने का मौका भी दिया है.

नई दिल्लीः होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने एक्टिवा 125 स्कूटर पर खास कैशबैक ऑफर मुहैया कराया है. होंडा द्वारा घोषित इस ऑफर में ग्राहकों को इस स्कूटर की खरीद पर 5,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. बता दें कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ चुनिंदा डेबिट कार्ड के जरिए EMI पर स्कूटर की खरीद पर मिलेंगे. कंपनी कम से कम 30,000 रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5% यानी 5,000 रुपये तक का कैशबैक देगी. इससे भी अच्छा ऑफर कंपनी ने ग्राहकों को दिया है जिसमें सिर्फ 3,999 रुपये डाउनपेमेंट के साथ होंडा एक्टिवा 125 को खरीदा जा सकता है.

Read more:ये हैं भारत की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानें कीमत से रेंज तक सारी डिटेल्स

ऑफर 31 मार्च 2022 तक

इसके अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ग्राहकों के पसंदीदा एक्टिवा 125 स्कूटर को 3,999 रुपये शुरुआती डाउनपेमेंट पर उपलब्ध करा रही है. ये भी बता दें कि कंपनी ने ये ऑफर 31 मार्च 2022 तक ही ग्राहकों को दिया है. ये ऑफर डीलरशिप और शहर के हिसाब से बदल सकते हैं, ऐसे में हम ग्राहकों को सबसे अच्छी डील के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह देते हैं. एक्टिवा 125 के अलावा होंडा ने ये ऑफर एक्टिवा 6G पर भी उपलब्ध कराया है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74,157 रुपये है जो 82,820 रुपये तक जाती है.

Read more:Upcoming Electric Scooter March 2022: ओकिनावा की ये हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने होगी लॉन्च, जानें खासियत

कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर

ये बताने की जरूरत नहीं है कि होंडा एक्टिवा 125 को भारतीय ग्राहकों के बीच कितना पसंद किया जाता है. ये स्कूटर लंबे समय से कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है. यहां तक कि होंडा टू-व्हीलर्स ने सिर्फ पिछले महीने भारत में इस स्कूटर की 1,43,234 यूनिट बेच ली हैं. होंडा एक्टिवा के साथ 124 CC का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6500 rpm पर 8.18 bhp ताकत और 5000 rpm पर 10.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 के साथ हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top