All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छह छात्रों की हुई वतन वापसी, सीएम से मुलाकात में बताया- बहुत खराब हैं वहां के हालात

रविवार को छ्त्तीसगढ़ के छह छात्र यूक्रेन से भारत लौटे हैं. यूक्रेन से लौटे छात्रों ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब हैं और अभी भी वहां बहुत सारे भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं.

Six Students of Chhattisgarh Returned from Ukraine: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है, रोजाना बमबारी की खबरें आ रही है. युद्ध के हालात में हजारों भारतीय नागरिक (Indian Citizens) यूक्रेन में फंसे हुए है. लेकिन राहत की बात ये है की अब छात्रों (Students) की वापसी शुरू हो गई है. रविवार को छत्तीसगढ़ 6 छात्र रायपुर(Raipur) पहुंचे है. इसमें रायपुर, भिलाई, महासमुंद, कोरिया जिले के छात्र हैं.

यूक्रेन से 6 छात्र छत्तीसगढ़ लौटे
दरअसल यूक्रेन के वॉर जोन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है.इसमें छत्तीसगढ़ से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए छह छात्रों की रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से नई दिल्ली वापसी हुई है. छात्रों के ठहरने के लिए छत्तीसगढ़ सदन में व्यवस्था की गई है. इसके बाद छात्र रायपुर पहुंचे है. रायपुर पहुंचने से पहले छात्रों ने दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है. वहीं रविवार रात छात्र रायपुर पहुंचे है. छात्रों ने यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों की जल्द वापसी की मांग की है.

छात्रों ने सुनाई आपबीती
रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान छात्रों ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन में अभी हालत ज्यादा नहीं बिगड़े है लेकिन पूर्वी यूक्रेन में बच्चो को बंकरों में रखा गया है,लागातार बमबारी हो रही है. दिक्कत ये भी है छात्रों को खाने पीने के लिए बहुत समस्या हो रही है. बंकरों छुप के रहने को मजबूर है. बाहर हालत बहुत खराब है. कोरिया जिले की छात्रा ने बताया की बहुत समय से वापसी का प्रयास कर रहे थे, यूक्रेन में छत्तीसगढ़ के बहुत सारे बच्चे फंसे है.रायपुर की रहने वाली छात्रा ने बताया कि, पश्चिमी यूक्रेन की स्थिति इतनी खराब नहीं है, लेकिन पूर्वी यूक्रेन की स्थिति खराब है. खारकिव और कीव में बहुत बच्चे फंसे हुए है. वहां पर खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही है. जो छात्र बेसमेंट में फंसे हुए है उनकी जल्द मदद करनी चाहिए. उनके पास खाने पीने के सामान नहीं है ,जिन जगहों में फंसे है वहां पर लागातार बमबारी हो रही है. महासमुंद जिले में छात्र ने बताया कि यूक्रेन के मेडीकल यूनिवर्सिटी में थे, वहां के लोगों ने बहुत हेल्प किया. हंगरी होते हुए वापस लौटे है, कीव और खरकीव में बच्चों को बंकर में रखा गया है.

सीएम भूपेश बघेल ने की मुलाकात
गौरतलब है की यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में व्यवस्था की गई. नोडल अधिकारी बनाया गया है. लागातार यूक्रेन में फंसे छात्रों से संपर्क किया जा रहा है. रविवार को छत्तीसगढ़ सदन में सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों से मुलाकात की है.इन छात्रों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें छत्तीसगढ़ में उनके घरों तक सकुशल वापसी का आश्वासन दिया.

छात्रों के वापसी का खर्च सरकार उठाएगी
वहीं अपको बता दें कि यू्क्रेन के विभिन्न शहरों से आ रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों की वापसी का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा है – यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top