Rakesh Jhunjhunwala News: राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स ( Escorts) के अब 75 लाख शेयर्स हैं, राकेश झुनझुनवाला ने Escorts में अपनी हिस्सेदारी को 5.22 फीसदी से बढ़ाकर 5.68 फीसदी कर लिया है.
Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) ने ट्रैक्टर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 18 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स ( Escorts) के अब 75 लाख शेयर्स हैं, राकेश झुनझुनवाला ने Escorts में अपनी हिस्सेदारी को 5.22 फीसदी से बढ़ाकर 5.68 फीसदी कर दिया है.
इस खबर के बाद सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में एस्कॉर्ट्स शेयर में तेजी देखी और कंपनी का शेयर 1846 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स ग्रुप के अब 75 लाख शेयर्स है जो अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले 11 लाख ज्यादा शेयर्स हैं. 2015 से राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स ग्रुप के शेयर हैं और उन्होंने तब से भी वे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते रहे हैं. पहले राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी की 7.7 फीसदी हिस्सेदारी थी जिसे घटाकर अक्टूबर से दिसंबर 2021 में उन्होंने 4.8 लाख फीसदी कर लिया था. लेकिन फिर से वे एस्कॉर्ट्स ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. मौजूदा समय में राकेश झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स ग्रुप के 1385 करोड़ रुपये के शेयर्स हैं. पहले बिग बुल के पास 64 लाख एसकॉर्ट्स के शेयर थे.
जापानी एग्रीकल्चर मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Kubota एसकॉर्ट्स की को-प्रोमोटर कंपनी होने जा रही है. Kubota ने एस्कॉर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी को 6.73 फीसदी से बढ़ाकर 16.73 फीसदी कर लिया है. ओपेन ऑफर के जरिए कंपनी अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाने वाली है. शेयर बाजार के कई ब्रोकरेज हाउस एस्कॉर्ट्स के शेयर खऱीदने की सलाह दे रहे हैं. Nirmal Bang ने 1900 रुपये के टारगेट के साथ एस्कॉर्ट्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है.