Stock Market Closing: आज के कारोबार के दौरान बाजार में आखिरी कारोबारी घंटों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
Stock Market Update: रूस-यूक्रेन संकट और ग्लोबल बाजारों में उठापट का असर इंडियन मार्केट पर भी देखने को मिला है. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 54833 अंकों का लो बनाया फिलहाल बाजार में आखिरी कारोबारी घंटों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन के बाद सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 56,247.28 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 16,793.90 के लेवल पर बंद हुआ है.
टाटा स्टील रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 11 स्टॉक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 19 स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज टाटा स्टील टॉप नेगर रहा है. टाटा स्टील के शेयर्स 6.45 फीसदी की तेजी के साथ 1219 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा पॉवर ग्रिड, टाइटन, रिलायंस, एनटीपीस, एलटी, ICICI Bank, Sun Pharma, Asian Paints, Infosys, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, विप्रो, एचयूएल और एसबीआई के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए.
लाल निशान में बंद हुए ये स्टॉक्स
इसके अलावा लाल निशान में बंद होने वाले स्टॉक्स की बात करें तो आज डॉ रेड्डी 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, एमएंडएम, HDFC Bank, HDFC, Kotak Bank, IndusInd Bank, मारुति, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और अल्ट्रा केमिकल के स्टॉक्स में बिकवाली है.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी और FMCG सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.