All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब मिलेगी 300 किमी से अधिक रेंज, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर नए बैटरी पैक के साथ हुआ अपग्रेड

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में काफी प्यार मिल रहा है। अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा के लिहाज से कंपनी ने इस ई-स्कूटर को 6.4 kWh की डबल बैटरी पैक के साथ अपग्रेड किया है। जानें इसकी नई कीमत और रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को 6.4 kWh की डबल बैटरी पैक के साथ अपग्रेड किया, जिसके बाद ये स्कूटर 300 से अधिक रेंज देने में सक्षम होगा। इस शक्तिशाली मोटर पैक से ई-स्कूटर को अपग्रेड किया गया है। आइये जानते हैं इसकी नई कीमत के बारें में।

अपग्रेड का फायदा- इस अपग्रेड से सिंपल वन बेहतर प्रदर्शन, थर्मल प्रबंधन और दक्षता पेश करने में सक्षम होगा। नए बैटरी पैक के साथ अब ये ई-स्कूटर 72 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, जो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक है। सिंपल वन मोटर 96 प्रतिशत दक्षता प्रदान करेगी, जबकि मोटर 8.5 kW और 72 Nm टार्क बनाना बरकरार रखेगा।

सिंपल वन रेंज- रेंज की बात करें तो, इससे पहले वाली गाड़ी को लेकर कंपनी का दावा था कि ईको मोड पर ये सिंगल चार्ज पर 236 किमी तक चलने में सक्षम होगा। बड़ा 2 बैटरी पैक विकल्प जिसकी आज घोषणा की गई थी, इसे एक बार चार्ज करने पर 300 किमी से अधिक तक रेंज देने में सक्षम होगा। सिंगल बैटरी विकल्प की तरह, दो बैटरी विकल्प में भी, दोनों बैटरी हटाने योग्य हैं।

सिंपल वन कीमत

कीमत की बात करें तो, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल बैटरी पैक की कीमत- 1.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं इसके नए बैटरी ऑप्शन के कीमत की बात करें तो, डबल बैटरी पैक, जिसकी पूरी कैपसिटी 6.4 kWh है। उसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत है।

यह नया विकल्प सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज पर पेश की जाने वाली रेंज में अग्रणी बनाता है। हालांकि, कंपनी का दावा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 2.85 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जबकि पहले यह 2.95 सेकेंड की थी। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो, इसकी टॉप स्पीड 105 किमी / घंटा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top