All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Sensex में 900 अंक से ज्यादा की गिरावट, 55,400 के नीचे फिसला, Nifty भी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा

stock_market

शुरुआती एक घंटे में बाजार में गिरावट बढ़ी है और सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूटकर 55,400 के नीचे आ गया है. निफ्टी भी लगातार 200 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है.

Stock Market: बाजार खुलने के एक घंटे के भीतर ही शेयर बाजार की गिरावट बढ़ गई है और सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा टूट चुका है. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 906 अंक टूटकर यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 55,341 पर आ गया है. इसका अर्थ है कि सेंसेक्स अब 55,400 का लेवल भी तोड़ चुका है. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 212 अंक टूटकर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 16,581 पर आ गया है. 

बाजार की ओपनिंग में ही गिरावट
शेयर बाजार की आज फिर गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है और ग्लोबल शेयर बाजारों के खराब सेंटीमेंट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखा जा रहा है और ये गिरावट के साथ खुले हैं. कल अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट के साथ ट्रेड बंद हुआ है और इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है.

कैसे खुले बाजार
सेंसेक्स आज 618 अंक से ज्यादा टूटकर 55,629 पर खुला है और निफ्टी की 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स के बाद निफ्टी भी 200 अंक की गिरावट के साथ 16593 पर खुला है. 

बाजार खुलने के 10 मिनट बाद का हाल
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर बाजार में कुछ रिकवरी आई है और ये 130 अंकों ही नीचे है. इसमें 9 बजकर 25 मिनट पर 16,663 पर कारोबार देखा जा रहा है. मिडकैप शेयर भी अब तेजी के दायरे में कारोबार कर रहे हैं जो खरीदारी के संकेत दिखा रहे हैं. 

बीएसई के इन सेक्टर्स में गिरावट
बीएसई के सेक्टर्स की बात करें तो मेटल, आयल एंड गैस, पावर एंड एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑटो और पीएसयू बैंकों में इस समय अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 

बैंक निफ्टी नीचे
बैंक निफ्टी आज करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ खुला था पर बाजार में ट्रेड बढ़ने के साथ इसमें थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है. बाजार खुलने के समय बैंक निफ्टी के 12 में 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे पर अब इसमें सुधार देखा जा रहा है. 

प्री-ओपनिंग में बाजार
आज बाजार खुलने से पहले मार्केट की प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा गिर गया था. सेंसेक्स 629.28 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 55,618 पर आ गया है. एनएसई का निफ्टी 200 अंक टूटकर 16593 पर कारोबार कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top