All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Jio World Convention Centre: नीता अंबानी ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा कन्वेशन सेंटर, जानिए इसकी खूबियां

Jio World Convention Centre: यह वही कन्वेंशन सेंटर है, जहां साल 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक होनी तय हुई है. सेंटर का डिजाइन भी खास है. जानिए इसकी क्या-क्या खूबियां हैं.

Jio World Convention Centre: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की डायरेक्टर और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर लॉन्च किया है. ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ मुंबई (Mumbai) के बांद्रा कुर्ला इलाके में 18.5 एकड़ में फैला है. कंपनी के मुताबिक इस सेंटर के पीछे नीता अंबानी की सोच बताई जा रही है. यह वही कन्वेंशन सेंटर है, जहां साल 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की बैठक होनी तय हुई है. सेंटर का डिजाइन भी खास है. जानिए इसकी क्या-क्या खूबियां हैं.

  • 5 एकड़ में फैला है जियो वर्ल्ड सेंटर
  • 2 कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 10,640 लोग बैठ सकते हैं
  • 1 लाख 61 हजार वर्ग फुट से ज्यादा में बने हैं तीन प्रदर्शनी हॉल
  • 5 जी रेडी है जियो वर्ल्ड सेंटर
  • 5 हजार कार पार्किंग और 18 हजार खानों की व्यवस्था
  • 3200 मेहमानों के लिए बॉलरूम और 25 मीटिंग रूम्स की भी व्यवस्था

हमारे गौरवशाली राष्ट्र के लिए एक और उपलब्धि है जियो वर्ल्ड सेंटर- नीता अंबानी

सेंटर पर अपना विजन साझा करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “जियो वर्ल्ड सेंटर हमारे गौरवशाली राष्ट्र के लिए एक और उपलब्धि है. यह नए भारत की आकांक्षाओं का प्रतिबिंबत करता है. सबसे बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रीमियम रिटेलिंग और डाइनिंग सुविधाओं से लैस जियो वर्ल्ड सेंटर को मुंबई के नए लैंडमार्क के रूप में देखा जाएगा. यह एक ऐसा केंद्र बनेगा, जहां हम एक साथ भारत के विकास कहानी का अगला अध्याय लिखेंगे.”

‘जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर’ दरअसल जियो वर्ल्ड सेंटर का ही एक हिस्सा है. जिसके शुरूआती चरणों में धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और म्यूजिकल ‘फाउंटेन ऑफ जॉय’ पहले ही खोला जा चुका है. पिछले साल अक्तूबर में जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई का प्रीमियम रिटेल डेस्टिनेशन जियो वर्ल्ड ड्राइव का भी अनावरण किया गया था. भारत में यह अपनी तरह का पहला सेंटर है, जहां सांस्कृतिक केंद्र, म्यूजिकल फाउंटेन, रिटेल शॉप्स, कैफे और रेस्तरां के साथ सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस के अलावा कन्वेंशन सेंटर भी है.

टूरिस्टों के लिए खोला गया धीरूभाई अंबानी स्क्वायर

जियो वर्ल्ड सेंटर के आकर्षण धीरूभाई अंबानी स्क्वायर को भी आम लोगों और टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है. यहां आम लोगों को फ्री एंट्री मिलेगी, फ्री पास dhirubhaiambanisquare.com से बुक कराए जा सकेंगे. वे  पानी के फौवरों, रोशनी और संगीत के अद्भुत तालमेल से बने फाउंटेन ऑफ जॉय की संगीतमयी प्रस्तुती भी देख सकेंगे. इसमें आठ फायर शूटर, 392 वॉटर जेट और 600 से अधिक एलईडी लाइट्स हैं, जो संगीत की धुन पर धिरकती हैं.

कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षकों के सम्मान से हुई. फाउंटेन ऑफ जॉय को समर्पित करते हुए नीता अंबानी ने कहा, “बहुत खुशी और गर्व के साथ, हम धीरूभाई अंबानी स्क्वायर और विश्व स्तरीय फाउंटेन ऑफ जॉय को मुंबई के लोगों और शहर को समर्पित करते हैं. यह एक प्रतिष्ठित नया सार्वजनिक स्थान होगा, जहां लोग खुशियां साझा करेंगे और आमची मुंबई के रंगों और तरंगों में डूब जाएंगे. उद्घाटन पर शिक्षकों को विशेष सम्मान देते हुए मुझे खुशी हो रही है. स्वयं एक शिक्षक होने के नाते मैं अपने शिक्षकों को इस चुनौतीपूर्ण समय में अथक परिश्रम करने और ज्ञान की लौ को जलाए रखने के लिए धन्यवाद देती हूं. हमारा ट्रिब्यूट शो इन असली नायकों के लिए है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top