All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai News: बॉम्बे HC ने बीजेपी विधायक की PIL पर सुनवाई से पूर्व रखी शर्त, कहा- पहले 10 लाख जमा कराएं, जानिए पूरा मामला

बीजेपी विधायक गिरिश महाजन की महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे HC सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने महाजन से कहा कि याचिका पर सुनवाई के लिए 10 लाख रुपये जमा कराएं.

Mumbai News: बीजेपी विधायक गिरीश महाजन (Girish Mahajan) को राज्य विधानसभा अध्यक्ष (State Legislative Speaker) के चुनाव से संबंधित नियमों में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) द्वारा किए गए संशोधनों को चुनौती देने वाली उनकी जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए अपनी रजिस्ट्री के साथ 10 लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि उसे महाजन की वास्तविकता पर ‘संदिग्ध’ है क्योंकि उन्होंने 11 वें घंटे में उससे संपर्क किया था.

महाजन की याचिका में राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मकरंद कार्णिक की पीठ महाजन द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा (एमएलए) रूल्स के नियम 6 और नियम 7 को बदलने के राज्य के फैसले को चुनौती दी गई थी. ये नियम सदन के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव से संबंधित हैं.

महाजन ने हाईकोर्ट बेंच से राज्य की अधिसूचना को रद्द करने का आग्रह किया
गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में जारी राज्य की अधिसूचना के अनुसार, राज्य ने ‘गुप्त मतदान’ प्रक्रिया को ‘वॉयस वोट’ से बदल दिया गया है. इसने डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया को भी हटा दिया है और अब एक को ‘चयन’ करने का फैसला किया है.  इसके अलावा, राज्यपाल की शक्तियों को चुनाव की तारीख को अधिसूचित करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है और अब मुख्यमंत्री को इन शक्तियों के साथ अधिकार दिया गया है. वहीं इन संशोधनों को ‘मनमाना और भारत के संविधान का घोर उल्लंघन’ करार देते हुए, महाजन ने पीठ से राज्य की अधिसूचना को रद्द करने का आग्रह किया था.

हालांकि, पीठ ने कहा कि इस अधिसूचना के दिसंबर 2021 में जारी होने के बावजूद, महाजन ने वास्तविक चुनाव से केवल 10 दिन पहले उच्च न्यायालय का रुख किया. कोर्ट ने कहा कि, “आप (महाजन) एक मौजूदा विधायक हैं और 11वें घंटे में इस अदालत से संपर्क किया है, इतने महीनों में आप कहां थे?” प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “इससे आपकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा होता है, इसलिए हम उचित समझते हैं कि आप 10 लाख रुपये जमा करें.

उच्च न्यायालय में यह राजनीतिक लड़ाई क्यों- चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस दत्ता ने आगे कहा कि वर्तमान याचिका किसी भी जनहित से संबंधित नहीं है क्योंकि यह केवल राज्यपाल की शक्तियों और स्पीकर के चुनाव से संबंधित है. मुख्य न्यायाधिश दत्ता ने कहा, “यह न्यायालय आमतौर पर केवल व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित मामलों में या उन मामलों में जहां लोगों की जान जा रही है, राज्य के फैसलों में हस्तक्षेप करता है,” उच्च न्यायालय में यह राजनीतिक लड़ाई क्यों है?

याचिकाकर्ता के वकील ने दी थी ये दलील
वहीं सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि राज्यपाल की शक्तियों को मुख्यमंत्री को ‘स्थानांतरित’ करने का राज्य का निर्णय ‘असंवैधानिक’ था. इस पर चीफ जस्टिस दत्ता ने पूछा, ”क्या भारत के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान है जो बिना मंत्रिपरिषद की सलाह के मुख्यमंत्री को राज्यपाल को सलाह देने से रोकता है.” हालांकि, चंद्रचूड़ ने इस विशिष्ट प्रश्न का उत्तर देने के लिए कुछ समय मांगा. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हमें अपनी दूसरी विंग (सरकार) का सम्मान करने की जरूरत है. हम विधायिका के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं कर सकते।”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top