छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। इस बार राज्य विधानसभा में पहली बार एक शानदार पहल हुई है। जी हां, अब छत्तीसगढ विधानसभा में विधायक ऑनलाइन प्रश्न पूछेंगे। ऐसा कर राज्य के जनप्रतिनिधि करीब 58 पेड़ों को कटने से बचा लेंगे और बिजली की खपत पर भी लगाम लगेगी।
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने मीडिया को जानकारी दी है कि विधानसभा का सत्र पेपरलेस होगा। इसकी वजह यह है कि विधायकों ने ऑनलाइन प्रश्न लेने की शुरुआत की है। विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक, अब तक 1682 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं जिसमें 1499 ऑनलाइन प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं।
ऑनलाइन प्रश्न से बड़ा फायदा
विधानसभा को पेपरलेस करने से 45,0000 पन्नों और करीब 2.2 टन कागज की बचत हुई है। इतना ही नहीं इस पहल से हर साल 58 पेड़ कटने से बचेंगे। इसके अलावा 73 फ्रिज में जितनी बिजली की खपत होती है उतनी बिजली भी बच जाएगी। 1 लाख लीटर पानी की भी बचत होगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा और इस दिन सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसी दिन अनुपूरक बजट भी आएगा। 8 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 9 मार्च को बजट पेश किया जाएगा और 10 मार्च को इसपर चर्चा होगी।