Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक बार फिर व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की.
Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एक बार फिर व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान PM ने राष्ट्रपति पुतिन से आग्रह किया कि वे अपनी टीमों के बीच चल रही बातचीत के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करें. PM मोदी ने सूमी सहित यूक्रेन के कुछ हिस्सों में संघर्ष विराम और मानवीय गलियारों की स्थापना की घोषणा की सराहना की. लगभग 50 मिनट तक चली बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के महत्व पर जोर दिया. राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी सुरक्षित निकासी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी