Punjab Election: सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि कोई पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता. सुखबीर बादल ने एग्जिट पोल को बैन करने की मांग की है.
Punjab Exit Poll Results: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए तमाम एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को एक बार फिर से राज्य में तीसरी पार्टी बनकर रहना पड़ सकता है. शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर बैन लगाने की मांग कर दी है.
सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है. उन्होंने कहा, ”कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा नहीं करता है. ओपनियन पोल और एग्जिट पोल बैन होने चाहिए.”
सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है. अकाली दल के मुखिया ने कहा, ”चुनाव आयोग को ध्यान रखना चाहकिए कि वोटर प्रभावित ना हो. आजकल कई सरकारें जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल करते हुए ओपिनियन पोल करवाती हैं. आम आदमी पार्टी ने भी ऐसा ही किया है.”
अकाली दल ने उठाए सवाल
शिरोमणि अकाली दल की ओर से लगातार एग्जिट पोल के नतीजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल ने हालांकि चुनाव नतीजे आने के बाद गठबंधन को लेकर विकल्प खुला रखा है. अकाली दल के नेता एक बार फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन करने के संकेत दे रहे हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी के गठबंधन को पंजाब विधानसभा चुनाव में 9 से लेकर 20 सीटें मिल सकती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल 15 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.