Moga Assembly Seat Result LIVE: पंजाब विधान सभा चुनाव में मोगा (Moga Assembly Seat 2022) सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से कांग्रेस ने एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका को टिकट दिया है. मोगा सीट से कांग्रेस पिछले तीन चुनाव जीत चुकी है. इस बार यहां से कांग्रेस पीछे चल रही है.
- मोगा से कांग्रेस पीछे
- मालविका सूद पिछड़ीं
- आप को पंजाब में भारी बढ़त
चंडीगढ: पंजाब में शुरुआती दो घंटों की मतगणना के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच मोगा विधान सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) भी पीछे चल रही हैं. जबकि बीते 40 साल से इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का दबदबा था. 1977 से 2017 तक के चुनावों में कांग्रेस पार्टी यहां से छह बार जीत दर्ज कर चुकी है. 2017 में हरजोत सिंह ने चुनाव जीता था.
सेलिब्रेटी सीट बन गई थी मोगा
इस सीट पर अभी तक सभी की निगाहें लगी हुई हैं. सत्ताधारी पार्टी का गढ़ होने और जाने माने फिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद के यहां से चुनाव लड़ने की वजह से ये सीट सेलिब्रेटी सीट बन गई थी. शुरुआती रुझान में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा आगे चल रहे हैं. वहीं मोगा (Moga) जिले की निहाल सिंह वाला (Nihal Singhwala), बाघापुराना (Bhagha Purana) और धर्मकोट (Dharamkot) सीट पर भी मतगणना जारी है.
नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई दिग्गज चल रहे पीछे
पंजाब विधान सभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के कई दिग्गज पीछे चल रहे हैं. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी शामिल है. वहीं अन्य दलों की बात करें तो अकाली दल के सुखबीर बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीछे चल रहे हैं.
मोगा का इतिहास
24 नवंबर 1995 को फरीदकोट से अलग कर पंजाब का 17वां जिला बनाया गया था. पूरे मोगा जिले में 73.95 प्रतिशत मतदान हुआ है. मोगा में आम आदमी पार्टी के डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा, कांग्रेस की मालविका सूद, SAD के बृजेंद्र सिंह बरार और बीजेपी की हरजोत कमल सिंह के बीच मुकाबला है.