All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

UCEED Result 2022: यूसीईईडी रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

Exams

आपको बता दें कि यूसीईईडी 2022 परीक्षा (UCEED Exam) का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा 23 जनवरी 2022 को किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 25 जनवरी 2022 को जारी की गई थी, जिसपर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. इसके बाद यूसीईईडी फाइनल आंसर-की 2022 (UCEED answer key 2022) 31 जनवरी 2022 को जारी की गई थी.

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने यूसीईईडी रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यूसीड रिजल्ट 2022 का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है. UCEED 2022 स्कोरकार्ड 14 मार्च से 14 जून तक अभ्यर्थी पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. यूसीईईडी स्कोरकार्ड यूसीईईडी परिणाम (UCEED Result Check) घोषणा तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है. IIT बॉम्बे व्यक्तिगत रूप से छात्रों को UCEED 2022 स्कोरकार्ड नहीं भेजेगा.

आपको बता दें कि यूसीईईडी 2022 परीक्षा (UCEED Exam) का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा 23 जनवरी 2022 को किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 25 जनवरी 2022 को जारी की गई थी, जिसपर आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. इसके बाद यूसीईईडी फाइनल आंसर-की 2022 (UCEED answer key 2022) 31 जनवरी 2022 को जारी की गई थी.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
2. फिर, UCEED 2022 परिणाम अधिसूचना से “उम्मीदवार पोर्टल” पर क्लिक करें.
3. यह परिणाम लॉगिन विंडो पर फिर से खुलेगा,अपनी वैध ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4. अगला, “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
5. अंत में, यूसीईईडी परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

टाई ब्रेकिंग पर लागू होगा ये नियम
अगर दो या ज्यादा अभ्यर्थियों को समान अंक मिलते हैं तो सेक्शन बी एग्जाम में ज्यादा मार्क्स मिलेंगे, पहले उन्हें हायर रैंक मिलेगी. उसके बाद भी अंक समान रहे तो सेक्शन ए एनएटी एग्जाम (NAT) में ज्यादा मार्क्स पाने वाले को हायर रैंक दी जाएगी. फिर भी मार्क्स समान रहते हैं तो उन कैंडिडेट्स को समान रैंक दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top