अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं.
कहते हैं कि जीवन में पैसे कमाने के साथ-साथ निवेश का भी बहुत महत्व होता है. बदलते समय के साथ मार्केट में कई निवेश के ऑप्शन आ गए है लेकिन, आज भी देश में एक बड़ा मध्यम वर्ग है जो आज भी सरकारी स्कीम्स में निवेश करना पसंद करता है. भारतीय डाक यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन निवेश ऑप्शन लेकर आता रहता है. इन स्कीम की खास बात यह होती है कि इसमें कम निवेश पर भी आपके बेहतर रिटर्न मिलते हैं. इसके साथ ही यह बाजार जोखिमों से अलग रहता जिसके कारण यह पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता है.
ये भी पढ़ें: कमाई का बंपर मौका, LIC के बाद आएगा एक और IPO; जानिए क्या करती है यह कंपनी
अगर आप भी किसी ऐसी स्कीम की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश पर आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सके तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश कर सकते हैं. इसमें आप हर महीने छोटे निवेश पर लाखों का फंड जमा कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस स्कीम से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में बताते हैं-
ये भी पढ़ें: BANK FD RULES: RBI ने FD नियमों में किया बदलाव, जानें- फिक्स्ड डिपॉजिट के मैच्योर होने के तुरंत बाद कैसे करें दावा?
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना की खास बातें-
-पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा स्कीम में हर भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है जिसकी उम्र 19 साल से 55 साल के बीच है.
-इस स्कीम में आप 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.
-इस स्कीम में आप प्रीमियम हर महीने, तीन महीने, छह महीने और साल के आधार पर कर सकते हैं.
-इस स्कीम इन्वेस्टर को 30 दिन प्रीमियम भरने का छूट मिलता है.यानी प्रीमियम भरने के एक महीने के अंदर आप प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
-इस स्कीम में निवेश करने पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है केवल आपकी पॉलिसा 4 साल पुरानी होनी चाहिए.
ग्राम सुरक्षा योजना पर इतना मिलेगा रिटर्न-
आपको बता दें कि अगर आप 19 साल की उम्र में 55 साल की उम्र तक 10 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1515 प्रीमियम भरना होगा. वहीं 58 साल की उम्र तक आपको 1463 रुपये और 60 साल की उम्र तक निवेश करने के लिए 1411 रुपये जमा करने होंगे हर महीने बतौर प्रीमियम. 55 साल की उम्र में आपको 31.60 लाख रुपये, 58 साल की उम्र में 33.40 लाख रुपये और 60 साल की उम्र में 34.60 लाख रुपये बतौर मैच्योरिटी राशि मिलेगी.