All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Update: पांच दिनों बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 1000 अंक फिसला तो निफ्टी 300 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा ट्रेड

stock market

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1055 अंक नीचे जा लुढ़का है. फिलहाल सेंसेक्स  55430 पर ट्रेड कर रहा है है. निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट देखी गई है

Stock Market Update: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सुबह तेजी के साथ खुले थे. लेकिन दिन बढ़ने के साथ बाजार में उठापटक देखी गई और दोपहर होते होते बाजार में बड़ी बिकवाली देखी जा रही है. पांच ट्रेडिंग सेशन में शानदार तेजी देखने के बाद छठे ट्रेडिंग सत्र में बाजार में मुनाफावसूली देखी जा रही है.   मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 1055 अंक नीचे जा लुढ़का है. फिलहाल सेंसेक्स  55438 पर ट्रेड कर रहा है है. निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट देखी गई है और  निफ्टी 16563 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. बाजार का मूड इसलिए भी खराब है क्योंकि यूरोपीय शेयर बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहे. अमेरिकी बाजारों के भी लाल निशान में खुलने का अंदेशा है. 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं 5 शेयर केवल हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी मारुति सुजुकी के शेयर में देखी जा रही है जो 2.40 फीसदी की तेजी के साथ 7,490 रुपये पर ट्रेड कर रहा था तो सबसे बड़ी गिरावट टाटा स्टील के शेयर में है जो 4.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1240 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी के 50 शेयरों में 39 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो केवल 11 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

BSE पर 3439 शेयरों में 1179 शेयर केवल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 2159 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 101 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं है. 303 शेयर अपर सर्किट तो 230 शेयर लोअर सर्किट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. मुंबई स्ट़ॉक एक्सचेंज का मार्केट कैपिटाईजेशन इस गिरावट के बाद 2,50,82,478.62 करोड़ रुपये तक गिर चुका है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top