All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST : करोड़ों छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत, ई-इनवॉइस पर सरकार जल्‍द लेगी बड़ा फैसला

सरकार ने कारोबारियों के बीच किसी भी तरह के लेनदेन के लिए ई-इनवॉइस को जरूरी बना दिया है. अभी 50 करोड़ से ज्‍यादा के सालाना टर्नओवर पर यह सीमा लागू है, जबकि 1 अप्रैल से इसे बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया जाएगा. सरकार की मंशा सभी छोटे कारोबारियों के लिए भी इसे अनिवार्य बनाने की है.

नई दिल्‍ली. देशभर के करोड़ों छोटे और खुदरा दुकानदारों-व्‍यापारियों को सरकार जल्‍द बड़ी राहत दे सकती है. मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सरकार सभी के लिए जीएसटी ई-इनवॉइस (GST e-invoice) जरूरी बनाने से छूट दे सकती है.

मामले से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि सरकार की मंशा बिजनेस टू बिजनेस (B2B) होने वाले सभी ट्रांजेक्‍शन के लिए ई-इनवॉइस लागू करना था. फिलहाल इसे छोड़ने पर विचार किया जा रहा है. सरकार को सुझाव दिया गया है कि ई-इनवॉइस को सभी के लिए लागू करने से पहले इससे होने वाले नफा-नुकसान का आकलन कर लेना चाहिए.

20 करोड़ तक लागू होना है सही

ये भी पढेंआधार-पैन कार्ड की डिटेल्स गलती से भी न करें शेयर, जालसाज कर सकते हैं GST चोरी में इसका इस्तेमाल

अभी जीएसटी पोर्टल पर पंजीकृत सालाना 50 करोड़ तक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए ई-इनवॉइस जेनरेट करना जरूरी है. 1 अप्रैल से इस सीमा को बढ़ाकर 20 करोड़ कर दिया जाएगा. यानी अब 20 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को बी2बी ट्रांजेक्‍शन के लिए ई-इनवॉइस जेनरेट करना जरूरी होगा.

वित्‍त मंत्रालय से पूछा सवाल

ई-इनवॉइस की न्‍यूनतम सीमा 20 करोड़ से घटाकर इसे सभी छोटे-मोटे कारोबारियों पर लागू करने को लेकर विशेषज्ञों ने वित्‍त मंत्रालय से सवाल पूछा है. उनका कहना है कि छोटे कारोबारियों की संख्‍या तो अधिक है, लेकिन टैक्‍स देनदारी के लिहाज से यह काफी कम है. सरकार अगर दुकानदारों पर बेवजह के कम्‍प्‍लायंस का बोझ लादेगी तो इससे अर्थव्‍यवस्‍था और कारोबार में रुकावट पैदा हो सकती है.

अंतिम उपभोक्‍ता नहीं कर सकते आईटीसी क्‍लेम

टैक्‍स विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की ओर से ई-इनवॉइस की मिनिमम सीमा 20 करोड़ तक तय किया जाना पूरी तरह तर्कसंगत है, लेकिन इससे नीचे जाकर सभी छोटे-मोटे ट्रांजेक्‍शन को इसके दायरे में लाना सही नहीं है. अंतिम खुदरा उपभोक्‍ता अपनी किसी भी तरह की खरीद या बिक्री पर इनपुट टैक्‍स क्रेडिट का क्‍लेम नहीं कर सकता है. लिहाजा उसके लिए ई-इनवॉइस नियम का पालन करना भी जरूरी नहीं होना चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top