Holi 2022ः पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ज्वाइंट सीपी शहरी को विशेष हिदायत जारी कर विशेष प्लान तैयार किया है। हुल्डबाजों से निपटने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जो शहर में पूरा दिन तैनात रहेंगीं।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Holi 2022ः कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 साल से होली के रंग फीके रहे हैं। इस बार वायरस का कोई प्रकोप नहीं है तो होली पर किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं है। इस बार दिल खोलकर रंग उड़ेगा और लोग अच्छे मन से होली खेल सकेंगे। मगर इस दौरान जोश के साथ होश में रहना भी जरूरी है। क्योंकि इस बार पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ज्वाइंट सीपी शहरी को विशेष हिदायत जारी कर विशेष प्लान तैयार किया है। हुल्डबाजों से निपटने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जो शहर में पूरा दिन तैनात रहेंगीं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान काटने के साथ साथ वाहनों को थाने में बंद करने, मारपीट करने वालों पर आपराधिक मामले दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शहर में तैनात रहेंगे सभी थानों के प्रभारी और पीसीआर वाहन चालक
पुलिस की तरफ से सभी थानों के प्रभारियों को पूरा दिन फील्ड में रहने के लिए कहा गया है। पीसीआर के सभी दोपहिया और चाैपहिया वाहनों को शहर में अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस की गश्त पूरा दिन शहर में रहेगी। शहर के अलग अलग जगहों पर 250 जगहों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी। वाहनों के कागजात चेक किए जाएंगे और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए एल्कोमीटर का इस्तेमाल भी हो सकता है। शहर में सुरक्षा को लेकर 1800 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
इन एरिया में रहेगी पुलिस की ज्यादा मुस्तैदी
पुलिस की तरफ से भले पूरे शहर में नाकाबंदी और गश्त की जाएगी मगर शहर के किप्स मार्केट, सराभा नगर, बीआरएस नगर, पीएयू, चौड़ा बाजार, शोरपुर, दरेसी और अन्य जगहों पर पुलिस की ज्यादा मुस्तैदी रहेगी। इन एरिया के थाना प्रभारियों को विशेष तौर पर प्रबंध करने को कहा गया है।