All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब में कल होगा मंत्रिमंडल का गठन, कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं 10 मंत्री

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. सूत्रों के अनुसार पंजाब कैबिनेट में 8 से 10 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं.

पंजाब में कल (शनिवार) 11 बजे मंत्रिमंडल का गठन होगा. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पंजाब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. शपथग्रहण समारोह चंडीगढ़ में होगा. सूत्रों के अनुसार, पंजाब कैबिनेट में 8 से 10 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल के गठन के बाद कल दोपहर 12.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक होगी. 

बता दें कि 16 मार्च को आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में भगवंत मान को शपथ दिलाई थी. उसके बाद आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया. 

शपथ ग्रहण समारोह में आप के नवनिर्वाचित विधायक, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन मौजूद थे. सभी ने पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी.

पंजाब की 117 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की. पंजाब के चुनावों में इस बार एक और खास बात देखने को मिली. यहां जीते सभी विधायकों में से कुल 11 विधायक ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 साल से कम हैं. इस बार के चुनाव में कई दिग्गजों की हार हुई. चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए. 

राज्य में कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया. शिअद को तीन सीटें जबकि बीजेपी को दो और बसपा को महज एक सीट मिली.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top