All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

यूक्रेन संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा, IMF ने जताई आशंका

यूक्रेन में युद्ध का अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीनी अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव से भारत की निर्यात मांग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

IMF: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले का दुनिया पर होने वाले आर्थिक असर का नकारात्मक प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है. जबकि चीन पर तत्काल इसका प्रभाव अपेक्षाकृत कम होगा.

कच्चे तेल के दाम में तेजी का आएगा असर
आईएमएफ के संचार विभाग के निदेशक गेरी राइस ने कहा कि युद्ध के वैश्विक आर्थिक प्रभाव का विभिन्न माध्यमों से भारत की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. राइस ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी का व्यापार पर प्रतिकूल पड़ेगा. साथ ही इसका वृहत-आर्थिक प्रभाव भी होगा. इससे मुद्रास्फीति और चालू खाते का घाटा बढ़ेगा.

यह भी पढ़ेंPPF या सुकन्या समृद्धि योजना :क‍िसमें न‍िवेश करना ज्‍यादा फायदेमंद? आंकड़ों से समझ‍िए

इसके अलावा राइस ने कहा, लेकिन चालू खाते पर प्रभाव संभावित रूप से उन वस्तुओं की कीमतों में अनुकूल बदलाव से कम हो सकता है जो भारत निर्यात करता है. इसमें गेहूं शामिल हैं.

भारत की आयात मांग पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में युद्ध का अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीनी अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव से भारत की निर्यात मांग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. जबकि आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से भारत के आयात की मात्रा और कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंजानें क्यों आयकर रिफंड आया है कम ? क्या हो सकते हैं कारण और ऐसे चेक करें रेक्टिफिकेशन रिक्वेस्ट

चीन पर कम असर आने का अनुमान
मुद्राकोष के अनुसार, भारत के लिये परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ने का जोखिम है. वहीं दूसरी तरफ आईएमएफ ने कहा कि युद्ध का चीन पर तत्कालिक प्रभाव कम होगा. राइस ने कहा कि चीन पर यूक्रेन संकट का तत्काल प्रभाव अपेक्षाकृत कम होने की संभावना है. तेल की ऊंची कीमत आगे चलकर घरेलू खपत और निवेश को प्रभावित कर सकती है, लेकिन मूल्य सीमा प्रभाव को सीमित करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top