Delhi-NCR Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आम दिनों में पहली मेट्रो सुबह 6 बजे नोएडा के सेक्टर 51 से चलाता है. एनएमआरसी ने लोगों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी कि मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी.
Delhi-NCR Metro: आज देश भर में होली (Holi 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौक पर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मेट्रो रेल के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के मुताबिक आज सुबह से ढाई बजे तक मेट्रो नहीं चलेगी. इस दौरान रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ ही दिल्ली के सभी रूटों पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी. ढाई बजे के बाद दिल्ली में मेट्रो सेवाएं सामान्य तरीके से चलने लगेगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट करके बताया है कि होली पर्व पर 18 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो रेल सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. इसमें रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. इस प्रकार सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
नोएडा में कितने बजे से चलेगी मेट्रो?
इसी तरह नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी आज अपना टाइम टेबल बदल दिया है. नोएडा में मेट्रो का संचालन दोपहर के 2 बजे से शुरू होगा यानी मेट्रो की सेवा सुबह से दोपहर तक लगभग 8 घंटे के लिए प्रभावित रहेगी. 2 बजे तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी रूट पर मेट्रो सेवा बंद रहेगी. इसके साथ ही मेट्रो पर पार्किंग की सेवा को भी बंद रखा जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद पहले की तरह ही मेट्रो चलने लगेगी. वहीं एक्वा लाइन पर होली वाले दिन 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी.
यह भी पढ़ें– यूक्रेन संकट का भारतीय अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा, IMF ने जताई आशंका
कुछ रूट पर ही चलेगी डीटीसी की बस
गौरतलब है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आम दिनों में पहली मेट्रो सुबह 6 बजे नोएडा के सेक्टर 51 से चलाता है. एनएमआरसी ने लोगों के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी कि मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी और कितने अंतराल पर चलेगी, जिससे आम लोगों को होली वाले दिन किसी तरह की दिक्कत ना हो. इसके अलावा होली के दिन डीटीसी भी दिन में ही चलना शुरू होगी. दरअसल होली के दिन सवारियों को संख्या कम होती है, जिसको देखते हुए कुछ ही रूट पर बस चलेगी, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो.