देश में करोड़ों लोगों ने एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी में निवेश किया हुआ है. निवेशकों को पॉलिसी क्लेम करते वक्त किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए एलआईसी अलग-अलग समय पर पॉलिसी संबंधित जानकारी देता रहता है.
भारत में आज भी बड़ी संख्या में लोग एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश करना पसंद करते हैं. इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि यह आपको बेहतर रिटर्न देता है और यह बाजार जोखिमों से भी दूर है. देश में करोड़ों लोगों ने एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी में निवेश किया हुआ है. ऐसे में निवेशकों को पॉलिसी क्लेम करते वक्त किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए एलआईसी अलग-अलग समय पर पॉलिसी संबंधित जानकारी देता रहता है.
ये भी पढ़ें- Kisan Vikas Patra के इन फायदों से अब तक हैं अनजान तो उठा रहे हैं नुकसान
अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी खरीद रखी है तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप पॉलिसी क्लेम को जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं तो यह काम जल्दी करें. तो चलिए जानते हैं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम सेटलमेंट को समय पर पूरा करने के लिए आपको यह करना होगा-
LIC के जल्द क्लेम सेटलमेंट के लिए करें यह काम-
-पॉलिसी मैच्योर होने के बाद आपको एलआईसी के ऑफिस कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा. इसके साथ ही उन सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच भी करवानी होगी.
-आपकी पॉलिसी में आपके बैंक डिटेल्स जमा होने चाहिए.आपके बैंक खाते की जानकारी की मदद से एलआईसी जल्द ही NEFT की मदद आपके खाते में पॉलिसी मैच्योरिटी का पैसा भेज देता है.
-बैंक डिटेल्स एलआईसी में जमा करने के लिए आप सबसे पहले ऑनलाइन NEFT फॉर्म डाउनलोड कर लें.
-इस फॉर्म को पूरा फिल करें और अपने घर के पास किसी भी एलआईसी ब्रांच में जाकर पॉलिसी नंबर के साथ जमा कर दें.
-इसके साथ ही पॉलिसी में आपके केवाईसी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भी अपडेट कर दें.
-इन सभी जानकारी को जमा कर देने के बाद आपकी पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपका पैसा बिना किसी परेशानी आपको जल्द मिल जाएगा.
मदद के लिए यहां करें संपर्क-
अगर आपको केवाईसी अपडेट कराने में या बैंक डिटेल्स अपडेट कराने में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप licclaims@licindia.com पर मेल कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा LICHELP फॉर्मेट में टाइप करके 9222492224 पर SMS भेजकर भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.