All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

दिल्ली के CM केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को दिया अल्टीमेटम, कहा- टारगेट पूरा करना होगा नहीं तो…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (CM Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) में चुने गए पार्टी विधायकों को दिए संदेश में नैतिकता का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने कहा, सभी को एकजुट होकर काम करना होगा.

  • पंजाब के आप विधायकों को केजरीवाल का अल्टीमेटम
  • मंत्री बनने की चाह रखने के बजाए हो टारगेट पर फोकस
  • सभी को मिलजुलकर पंजाब को संवारना है: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक (CM Arvind Kejriwal) ने पंजाब (Punjab) में चुने गए अपने विधायकों को दिए संदेश में नैतिकता का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने सभी विधायकों को एक टीम की तरह काम करने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘भगवंत मान आपके टीम लीडर है ऐसे में सभी विधायकों को एकजुट होकर बड़े लक्ष्य को पूरा करना है. जो टारगेट नहीं पूरा करेगा उस पर हमारी नजर रहेगी.’ 

मान का टारगेट पूरा करना जरूरी: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के बाद से 70 साल के ऊपर हो गया लेकिन आज तक पंजाब उस तरह आगे नहीं बढ़ा जैसा होना चाहिए था. इसलिए पंजाब के विधायकों पर प्रदेश की जनता की सभी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की बड़ी जिम्मेदारी है. केजरीवल ने कहा, ‘समय कम है इसलिए सभी को दिन में 24-24 घंटे काम करना होगा ताकि जनता से किए गए वायदों को निभाया जा सके. भगवंत मान आपके कैप्टन यानी टीम लीडर हैं ऐसे में सभी को अपना टारगेट पूरा करना जरूरी होगा. 

मंत्री पद न मिलने पर नाराजगी की चर्चा

केजरीवाल ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि कुछ लोग मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं इस पर मेरा ये कहना है कि पंजाब के सभी मंत्रियों का चयन सोच समझकर हुआ है हमारे 92 विधायक हैं और मंत्री बस गिने चुने ही बन सकते हैं ऐसे में आपको एकजुट होकर काम करने की जरूरत है मान साहब का पूरी मजबूती से साथ देने की जरूरत है आपमें से कई लोग पहली बार चुनकर आए हैं आपमें से बहुत से लोगों ने क्या कभी सोचा था कि जिंदगी में कभी विधायक बनेंगे ऐसे में किसी दूसरे को कुछ भी कहने का मौका नहीं देना है सभी को मिलजुल कर इतना अच्छा काम करना है कि हर विधायक अपने हलके के लोगों के दिलों पर राज करे. 

जनता के काम पर हो फोकस: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि सभी 92 विधायकों को पूरी इमानदारी से काम करते  हुए ट्रांसफर पोस्टिंग जैसी चीजों में दिलचस्पी दिखाने के बजाए अपने इलाके की जनता के दुख दूर करने के साथ उनके काम पूरा कराने पर फोकस करना होगा. 

टारगेट पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?

आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी विधायक या मंत्री को भी घमंड करने की जरूरत नहीं है कि वो विधायक बनने या मंत्री बनने के लिए ही पैदा हुए हैं ऐसा घमंड करने वालों को जनता छोड़ती नहीं है. इस बार भी जनता ने बड़े बड़ों को जनता ने कुर्सी से हटा दिया. ऐसे में सिर्फ काम पर फोकस करना होगा. मुख्यमंत्री मान चंडीगढ़ में बैठने के बजाए घूम घूम कर जनता की सेवा के कामों को करते हुए सभी चीजों पर नजर रखेंगे. ऐसे में सभी को उनका हाथ बटाना होगा नहीं तो जनता कहीं अगली बार हमें यानी आप सब को ही न हटा दे.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top