All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Currency Notes Update: जानिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर वाले करेंसी नोट्स जारी करने के सवाल पर सरकार ने क्या दिया जवाब?

Currency Notes News: करेंसी नोट्स पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें छापने को लेकर सरकार से सवाल किया गया था जिसका जवाब वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने दिया.

Indian Currency Notes Update: केंद्र सरकार ने संसद में स्पष्ट किया है कि करेंसी नोट्स पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने ये बात कही है. 

यह भी पढ़ें– गर्मियों की छुट्टी के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से यात्री करा सकते हैं बुकिंग

नेताजी के फोटो वाले नोट नहीं होंगे जारी
दरअसल लोकसभा में प्रश्नकाल में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने वित्त मंत्री से सवाल किया गया था कि क्या केंद्र सरकार करेंसी नोट्स पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें छापने की प्लानिंग कर रही है? अगर ऐसा है तो कब से नेताजी की तस्वीरों वाले नोट छपने  लगेंगे और वो कौन से नोट होंगे? करेंसी नोट्स पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीरें छापने के सवाल खारिज करते हुए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा नो सर. इसका प्रश्न ही नहीं उठता. 

यह भी पढ़ें– 21 हजार रुपये है सैलरी तो जरूर जानिए, आपको कैसे मिलता है इस बीमा का फायदा

भारतीय करेंसी पर राष्ट्रपिता की तस्वीर 
आपको बता दें भारतीय करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीरें केवल छपी होती है. आरबीआई के मुताबिक महात्मा गांधी की 100वीं जन्म जसंती के मौके पर पहली बार महात्मा गांधी की तस्वीरों वाले नोटों की छपाई की गई. महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये वाले नोट छापे गए. इसमें गांधी जी को सेवाग्राम में बैठे हुए दिखाया गया है. जबकि 1 रुपये वाले नोटों में उनकी क्लोज तस्वीर छापी गई. 1987 में महात्मा गांधी के फोटो वाले 500 रुपये के नोट जारी किए गए. 9 अक्टूबर 2000 में 1,000 रुपये को नोट महात्मा गांधी के तस्वीरें वाले आरबीआई ने जारी किए थे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top