All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

एयर इंडिया के बाद बिकेगा अब देश का यह बड़ा बैंक, जानें क्या है सरकार की तैयारी

IDBI Bank stake sale: वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने सोमवार को बताया कि सरकार आईडीबीआई बैंक के निजीकरण के लिए रोड शो कर रही है और निवेशकों की रुचि का आकलन करने के बाद ईओआई के साथ आएगी.

IDBI Bank stake sale: देश की जानी-मानी एयरलाइंस एयरइंडिया के बिकने के बाद अब आईडीबीआई बैंक को बेचने की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए केंद्र सरकार रोड शो यानी कि ओपन ऑफर का आयोजित कर रही है. वित्त मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी सोमवार को संसद में दी गई. लोक सभा में वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) जारी करने से पहले निवेशकों का मन टटोलने के लिए रोड शो किया जा रहा है. सरकार और एलआईसी के पास आईडीबीआई बैंक की 94 प्रतिशत से अधिक इक्विटी है.

ईओआई के आते ही प्रक्रिया होगी तेज 

सरकार अगले महीने के अंत तक आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए रुचि पत्र आमंत्रित करने की योजना तैयर कर रही है. इन सब के बीच एनएसई पर आईडीबीआई बैंक के शेयर में आज सोमवार को 4.43% बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह 44.75 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: EPFO से जुड़ा नया डेटा आया सामने, जनवरी में 15.29 लाख सदस्य जुड़े

पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार

सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रबंधन नियंत्रण के साथ-साथ बैंक में लगभग 26% हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है. जिसके बाद सरकार बैंक की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले साल मई में आईडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण को हरी झंडी दिखाई थी.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency ले रखी है तो 28 फीसद टैक्‍स भरने को हो जाइए तैयार, ये होने वाला है बदलाव

सरकार और एलआईसी के पास 94% हिस्सेदारी

आईडीबीआई बैंक की 94% से अधिक हिस्सेदारी सरकार और एलआईसी के पास है. एलआईसी के पास 49.24% हिस्सेदारी है, जबकि सरकार की बैंक में 45.48% हिस्सेदारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top