इस पोस्ट ऑफिस में अब ग्राहक नाश्ते का मजा लेते हुए अपने पोस्ट ऑफिस का काम करा सकते हैं. डाक विभाग इस कैफे की सफलता के बाद और जगहों पर भी इस तरह के कैफे को खोल सकता है.
पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आता रहता है. हाल ही में कोलकाता के पोस्ट ऑफिस में कस्टमर्स के लिए नई और अनोखी सुविधा की शुरुआत की गई है. इस सुविधा को कोलकाता के जनरल पोस्ट ऑफिस यानी GPO में शुरू किया गया है. कोलकाता के GPO भवन में एक कैफे की शुरुआत की गई है. इस कैफे की खास बात ये हैं कि इसमें न केवल आपको खाने पीने की सुविधा मिलेगी बल्कि यह एक डाक टिकट जारी करने वाले जगह के रूप में भी काम करेगा. खास बात यह है कि यह भारत का पहला ऐसा पोस्ट ऑफिस बन गया है जिसमें इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें– Crude Oil Prices: कच्चे तेल के दामों में जारी है उबाल, फिर 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा क्रूड ऑयल
इस पोस्ट ऑफिस में अब ग्राहक नाश्ते का मजा लेते हुए अपने पोस्ट ऑफिस का काम करा सकते हैं. डाक विभाग इस कैफे की सफलता के बाद और जगहों पर भी इस तरह के कैफे को खोल सकता है. यह कैफे सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. पहले इस GPO के एक कोने में एक छोटा सा कैंटीन चला करता था. बाद में इस कैंटीन को कैफे में तब्दील कर दिया जाएगा.
कैफे की यह है खासियत-
आपको बता दें कि इस कैफे में केवल खाने पीने की ही नहीं बल्कि पार्सल बुकिंग काउंटर की भी सुविधा है जो सही तरह से काम करता है. ‘दि हिन्दू’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोलकता जनरल पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर जनरल नीरज कुमार ने बताया है कि इस कैफे को चलाने के पीछे पोस्ट ऑफिस की यह मंशा है कि नई पीढ़ी पोस्ट ऑफिस के कामकाज को सही तरीके से जान सकें. इस पोस्ट ऑफिस को 1,450 वर्ग फुट में तैयार किया गया है. इस पोस्ट ऑफिस के Interior तो लकड़ी से खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. इस कैफे में 34 सोफा बनाया गया है जिसमें लोग आसानी से बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ें– PM Kisan Scheme के आप भी हैं लाभार्थी तो जल्द से जल्द कराएं e-KYC, ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस का पार्सल डिलिवरी सर्विस-
इसके साथ ही इस पोस्ट ऑफिस में पैकेजिंग और सामान की डिलीवरी की सुविधा दी जाती है. इस पार्सल सर्विस के जरिए ग्राहकों को सस्ती और आसानी डिलिवरी सर्विस का लाभ मिलेगा. कोलकाता के GPO के अलावा बुराबाजार, एस्प्लेनेड, दमदम और अलीपुर में भी इस पार्सल सर्विस को शुरू किया गया है. गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे पुरानी सेवाओं में से एक है. 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में करीब 154,965 पोस्ट ऑफिस है. पोस्ट ऑफिस अपने डिलेवरी सिस्टम को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में पार्सल डिलिवरी सर्विस में बढ़ोतरी देखी गई है.