फेसबुक इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म पर कम वक्त गुजार रहे हैं। साधारण शब्दों में कहें तो गुजरते दिन के साथ फेसबुक का क्रेज कम होता जा रहा है। इसकी वजह से फेसबुक को भारी नुकसान हो रहा है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक (Facebook) एक वक्त सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में फेसबुक पसंद करने वाले यूजर्स की संख्या में गिरावज दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 साल में फेसबुक सर्च में 87 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। बैंकलेसटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक कई नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वजह से ग्लोबली फेसबुक सर्च में कमी आई है।
30 साल से कम उम्र के युवाओं को पसंद नहीं फेसबुक
रिसर्च से मालूम चला है कि फेसबुक पर 30 साल से कम उम्र के यूजर्स की एक्टिविटी में कमी दर्ज की जा रही है। फेसबुक ने खुद को मेटा रीब्रांड के बावजूद भी युवा यूजर्स को अपने साथ जोड़कर नहीं रखा पा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2021 की तीसरी तिमाही में 1.93 बिलियन डेली यूजर्स की संख्या चौथी तिमाही में गिरकर 1.929 बिलियन हो गई।
इस वजह से घट रहा फेसबुक क्रेज
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी में कहा था कि टिकटॉक (TikTok) की वजह से फेसबुक यूजर्स की संख्या कम हो रही है। बता दें कि मौजूदा दौर में शॉर्ट वीडियो ऐप की डिमांड काफी ज्यादा है। यही वजह है कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ओनर मेटा की तरफ से टिक-टॉक की टक्कर में फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप पर रील को पेश किया जा रहा है।
ऐपल अपडेट बना मुसीबत
वही साल 2021 में ऐप्पल की तरफ से आईओएस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण 14.5 ऐप-ट्रैकिंग ट्रांसपेरेंसी फीचर पेश किया गया, जो फेसबुक संकट के लिए जिम्मेदार है। फेसबुक के घटने क्रेज की वजह से फेसबुक को विज्ञापन मिलने में दिक्कत आ रही है। यही वजह है कि फेसबुक को ऐड रेवेन्यू में 10 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है। यह आंकड़ा साल 2021 के राजस्व का करीब 9 फीसदी है। साथ ही सालाना कमाई का एक चौथाई है।