All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बिना कहीं जाए घर बैठे ऑनलाइन जमा करें LIC प्रीमियम, बेहद आसान है तरीका

LIC Premium Payment online: LIC की वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसे पेमेंट ऐप्स हैं जो एलआईसी प्रीमियम जमा कराने में आपकी मदद करती है.

LIC Premium Payment online: आजकल भी ऐसे लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो पॉलिसी प्रीमियम जमा करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में जाते हैं. बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के लिए ब्रांच जाना जरूरी नहीं है. आप चाहे तो घर बैठे ही अपना एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. LIC की वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसे पेमेंट ऐप्स हैं जो एलआईसी प्रीमियम जमा कराने में आपकी मदद करती है. 

आप घर बैठे ही पॉलिसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. अगर आप सीधा एलआईसी की वेबसाइट से प्रीमियम जमा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले www.licindia.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां ‘pay direct’ लिखा दिखेगा जहां आप बिना लॉगिन हुए भी प्रीमियम चुका सकते हैं. यहां एक दूसरा पेज ओपन जहां होगा जहां लिखा होगा ‘please select’, ‘premium payment’ आपको इस पर क्लिक कर proceed बटन दबाना होगा.

रजिस्टर्ड यूजर्स ऐसे कर सकते हैं प्रीमियम का भुगतान 

इसके अलावा रजिस्टर्ड यूजर्स को सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां ‘Through customer portal’ पर क्लिक करते हुए प्रीमियम से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. डीटेल्स भरने के बाद साइन इन करना होगा. अगले पेज पर ‘self/policies’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एलआईसी रिन्यूअल की तारीख दिखेगी. अगर पेमेंट बाकी है तो रिन्यूअल की तारीख दिखेगी. इसके बाद आप pay premium का ऑप्शन चुनकर अपनी पॉलिसी जमा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें– SBI के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये तक की कमाई, पूरी करनी होगी ये शर्तें

इन ऐप्स के जरिए भी कर सकते हैं भुगतान

इसके अलावा कई यूपीआई पेमेंट ऐप्स ऐसे हैं जहां एलआईसी प्रीमियम भरने की सुविधा दी गई है. यहां से ग्राहक आसानी से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. फोनपे, पेटीएम, गूगल पे आदि जैसे पेमेंट्स एप पर जाकर एलआईसी प्रीमियम भरा जा सकता है. 

घर बैठे चेक करें पॉलिसी स्टेटस 

एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं.
 यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन कराएं.
रजिस्ट्रेशन होते ही आप कभी भी पॉलिसी के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें– भारतीय कंपनियां अगले तीन महीने में करेंगी तेजी से भर्तियां, पेरोल भी बढ़ने का अनुमान- रिपोर्ट

 कॉल से भी ले सकते हैं जानकारी

1. 022-68276827 नंबर पर कॉल करके भी आप जानकारी ले सकते हैं.
2. 9222492224 नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर  मैसेज भेजें, इस मैसेज के भेजने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top